खुला खजाना: आखिरी तिमाही में 3 विभागों के लिए सरकार ने बढ़ाई खर्च लिमिट

679
Finance Department Issued Orders

खुला खजाना: आखिरी तिमाही में 3 विभागों के लिए सरकार ने बढ़ाई खर्च लिमिट

भोपाल: वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही में राज्य सरकार ने तीन बड़े विभागों के लिए खजाना खोल दिया है। उर्जा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों के लिए खर्च सीमा बढ़ा दी गई है। अब यह विभाग 513 करोड़ रुपए खर्च कर सकेंगे।

संचालक बजट आईरीन सिंथिया ने उर्जा, जनजातीय कार्य और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों को बढ़ी हुई खर्च सीमा के साथ बजट का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

सभी सरकारी विभागों के लिए तिमाही खर्च की सीमा तय की गई है। यह सीमा इसलिए तय की गई है ताकि हर तिमाही में व्यवस्थित रुप से काम हो सके और बजट का सही उपयोग हो सके। अनियंत्रित खर्च पर नियंत्रण करने के लिए यह सीमा तय की गई है। इस वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही बची है। इसलिए वित्त विभाग ने तीन बड़े विभागों के लिए विशेष मासिक व्यय सीमा नये सिरे से तय की है। इस सीमा में बजट का उपयोग पूंजीगत मदों में किया जा सकेगा। उर्जा विभाग अब बढ़ी हुई सीमा के तहत 251 करोड़, जनजातीय कार्य विभाग 160 करोड़ और स्वास्थ्य विभाग 102 करोड़ रुपए खर्च कर सकेंगे।