Operation Against Illegal Arms Possession : अवैधानिक रूप से हथियार लेकर घूमने वाले गुंडों के विरुद्ध पुलिस का अभियान!

चेकिंग के दौरान 3 दिनों में 7 गुंडों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा!

423

Operation Against Illegal Arms Possession : अवैधानिक रूप से हथियार लेकर घूमने वाले गुंडों के विरुद्ध पुलिस का अभियान!

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, चाकूबाजी की घटनाओं, अवैध गतिविधियों और आदतन अपराधियों की नकेल कसने शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त, पेट्रोलिंग करने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर गुंडे, बदमाशों पर कड़ी वैधानिक कारवाई करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और शहर में रात्रि में बेवजह घूमने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों, नशे में वाहन चलने वालों, की गिरफ्तारी को लेकर होटल, लॉज, ढाबों की चेकिंग की जा रही है।

IMG 20241226 WA0045

सोमवार को डीडी नगर थाना पुलिस ने समीर (19) उर्फ अयान मार्बल पिता शहजाद मार्बल खान निवासी रहीम नगर को तलवार के साथ पकड़ा, इसके साथ ही आर्शिल पिता अब्दुल रशिद मेव निवासी मदीना कॉलोनी को भी तलवार के साथ पकड़ा। माणक चौक थाना पुलिस ने जीतू (22) पिता रमेशचंद्र मईडा निवासी बजरंग नगर को चाकू के साथ पकड़ा, रितिक (24) पिता उदय सिंह मईडा निवासी बजरंग नगर को चाकू के साथ पकड़ा।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुधवार को 3 लोगों को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते पकड़ा। इसके साथ ही अभियान के तहत पिछले 3 दिनों में शहर के 7 लोगों को अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते हुए पकड़ा गया। बुधवार को स्टेशन रोड थाना पुलिस ने रेहान (19) पिता जब्बार खान निवासी जूनी कलाल सेरी, हरमाला रोड को चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने लखन (25) पिता चरणदास धनंजय निवासी मीराकुटी गांधीनगर को चाकू लेकर घूमते पकड़ा। थाना माणक चौक पुलिस ने अनिल (27) राजा पिता कालूराम बामनिया निवासी भगतपुरी को चाकू लेकर घूमते पकड़ा।

क्या कहते हैं अधिकारी!

सभी आरोपियों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। पुलिस का अवैधानिक रूप से हथियार लेकर घूमने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी हैं।

एसपी अमित कुमार!