Operation Ganga : यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए 6 उड़ानें, वायु सेना को भी लगाया  

999

New Delhi : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के बारे में ‘ऑपरेशन गंगा’ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा ‘पिछले 24 घंटों में 6 उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई है।

‘ऑपरेशन गंगा’ में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री ने पिछले मंगलवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सेना को शामिल होने का भी आदेश दिया है। इसमें पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं। यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया।’

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज सातवां दिन है। यूक्रेन में भारत के लगभग हर राज्य के छात्र फंसे हुए हैं। इन छात्रों के परिजन भी भारत में परेशान हैं. परिजन अपने अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को फोन करके बच्चों को वापस लाने की गुहार कर रहे हैं। कई परिजनों ने तो सोशल मीडिया पर PM मोदी से अपने बच्चों को वापस लाने की मांग की है।

 

स्वदेश लाने की कोशिशें तेज

केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। फ्लाइट्स के अलावा भी भारतीय दूतावास ने पोलैंड की राजधानी वारसा में यूक्रेन की ओर शेहिनी बॉर्डर पॉइंट (Shehyni border point) पर बसों की व्यवस्था की है, जिससे लोगों को कम से कम यूक्रेन छोड़ने में मदद मिले और पोलैंड से उन्हें देश वापसी की सुविधा प्रदान की जा सके।

 

यूक्रेन सरकार ने भी भारत के लोगों के लिए अलग एडवाइजरी जारी की है। जारी गाइडलाइन में उन्हें जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन छोड़ देने को कहा गया है। ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत पिछले 24 घंटे में 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया। इन भारतीयों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया सहित 5 देशों के रास्ते से भारत सरकार अपने नागरिकों को स्वदेश लाने का काम कर रही है। भारत से अब तक 6 प्लाइटें वहां फंसे नागरिकों लेकर वापसी कर चुकी है।