
नक्सलियों पर बालाघाट में आपरेशन प्रहार: पुलिस की चेतावनी- नक्सलियों की मदद करने वालों पर होगी सख्ती
भोपाल: बालाघाट पुलिस ने इन दिनों आॅपरेशन प्रहार शुरू किया है। नक्सलियों और उनके मददगारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे इस आॅपरेशन में पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है जो नक्सलियों की मदद करते हैं। वहीं उन्होंने ऐसे आदिवासियों के प्रति सहानुभूति दिखाने का भी ऐलान किया है जो नक्सलियों से डर कर उन्हें दैनिक खानपान की वस्तुए दें रहे हैं, ऐसे लोगों तक पुलिस ने यह संदेश पहुंचाया है कि वे निडर होकर नक्सलियों की सूचना पुलिस को दें।
पिछले दिनों पचामादादर और कटेझिरिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से भी नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्चिग चल रही है। इसके साथ यही भी पता किया जा रहा है कि नक्सलियों की मदद कौन कर रहे हैं, ऐसे मददगारों की भी पहचान कर उनकी धरपकड़ की जाने की तैयारी की जा रही है। इसमें पुलिस ने ग्राम ठाकुर टोला के रहने वाले नैनसिंह धुर्वे की भी मॉनिटरिंग की। पता चला कि यह नक्सलियों का मददगार है। साथ ही नक्सल विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का काम भी करता है। इसके बाद इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि पिछले 6 महीने में करीब 3-4 बार नक्सलियों ने बैठक की।
नैन सिंह ने नक्सलियो की मांग पर ब्लास्ट में उपयोग की जाने वाली कुकर बम बनाने की सामग्री तथा मल्टीमीटर, बैटरी, वायर आदि उपलब्ध कराए थे। इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस को आशंका है कि कई और लोग हैं जो नक्सलियों की मदद कर रहे हैं, इसलिए इनकी भी अब तलाश तेज कर दी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय कर रखा है।





