Opposition to Mayor’s Instructions : मॉल और दुकानों में राम मंदिर की फोटो के निर्देश का विरोध! 

लोगों ने मेयर के निर्देश को गलत बताया, कांग्रेस ने कहा ये धर्मनिरपेक्ष देश बाध्य करना गलत!  

377
Opposition to Mayor's Instructions

Opposition to Mayor’s Instructions : मॉल और दुकानों में राम मंदिर की फोटो के निर्देश का विरोध! 

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के सभी मॉल और दुकानों में अयोध्या में बने राम मंदिर की प्रतिमा लगाई जाए। महापौर के इस फैसले का शहर में विरोध शुरू हो गया। कई संगठनों ने महापौर के इस निर्देश के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

पुष्यमित्र भार्गव ने कहा ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री लगाए जा सकते हैं और उस पर कोई आपत्ति नहीं है, तो राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में भी किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यदि किसी ने इस राममय उत्सव में अकारण असहयोग किया तो इंदौर की जनता ऐसे लोगों को जवाब देना जानती है। ये राम जी का काम है राम राज्य का काम है।’

महापौर के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमीनुल सूरी ने महापौर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष है। उन्होंने इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है। सूरी ने कहा कि राम भगवान सब के आराध्य हैं लेकिन अयोध्या के मंदिर की प्रतिकृति लगाने या अन्य तरह से शहर के किसी भी नागरिक को बाध्य नहीं किया जा सकता।

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हैं। इस उत्सव को लेकर सभी जगह खास तैयारी चल रही है। लेकिन, महापौर के इस निर्देश को जबरन थोपा हुआ माना जा रहा है।