मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से गिरा

596

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में ध्वनिमत से गिरा

नई दिल्ली : केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब दिया और उसके बाद विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया।
बता दें कि इससे पहले दो दिन 8 और 9 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस हुई। बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थीं।

अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों के लोकसभा से वॉकआउट करने के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी संसद छोड़कर चले गए।