Ordinance Factory Blast : सेना की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की बिल्डिंग नंबर 201 में हुए धमाके के पीछे क्या कोई साजिश!

सोशल मीडिया अकाउंट X की एक पोस्ट को लेकर पुलिस को आशंका!

256

Ordinance Factory Blast : सेना की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की बिल्डिंग नंबर 201 में हुए धमाके के पीछे क्या कोई साजिश!

Jabalpur : यहां 22 अक्टूबर की सुबह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में हुआ धमाका फिर चर्चाओं में आ गया। इसकी वजह है ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नाम से सोशल मीडिया X पर चलने वाला एक अकाउंट है। इस अकाउंट ने चार दिन पहले जबलपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री का एक वीडियो शेयर करते हुए यह लिखा है ‘खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की सुखद यात्रा होने और अतिथि सत्कार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद’ और पोस्ट के नीचे लिखा है ‘लव पाक आर्मीज।’ यह सब इंग्लिश में लिखते हुए पोस्ट किया है जो अभी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया में इस पोस्ट के साथ में एक 27 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया गया, जो ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का है। इसे कार में बैठे किसी व्यक्ति ने शूट करते हुए बनाया है। साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में पाकिस्तानी गाना भी है। ब्लास्ट केस की जांच कर रही पुलिस इस पोस्ट को लेकर भी और एक्टिव हो गई। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है।

इस पोस्ट के कई मायने संभावित

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का ‘एक्स’ एकाउंट कौन चला रहा है और कहां से चल रहा है फिलहाल इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। माना जा रहा है कि कहीं खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के तार पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े। जबलपुर एडिशनल एसपी समर वर्मा का कहना है कि जिस तरह से यह पोस्ट किया गया है उसके कई अलग-अलग मायने हैं। यह पोस्ट किसने और क्यों किया है इसको लेकर पुलिस सक्रिय है और जल्द ही इसकी पड़ताल करते हुए हम यह तक पहुंच जाएंगे।

IMG 20241101 WA0049

2 कर्मचारियों की मौत और 11 घायल हुए

खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। वहीं, 11 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह हादसा फैक्ट्री के f6 क्षेत्र में रशियन पिकोडा बम की बायलिंग के दौरान हुआ था। हालांकि, इस ब्लास्ट के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट की जांच के लिए एक हाई लेवल की जांच कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर यह ब्लास्ट कैसे, क्यों और किस वजह से हुआ।

वजह कुछ भी हो, लेकिन ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नाम से चलने वाला यह X अकाउंट न सिर्फ संदिग्ध है। बल्कि इस तरफ इशारा कर रहा है कि यह हादसा दुश्मन देश के द्वारा कराया गया कोई षड्यंत्र तो नहीं! अब इस जांच में X एकाउंट की बात को भी जोड़ लिया गया है।