अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सृष्टि समाज सेवा समिति का आयोजन

_समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों की माताओं का हुआ सम्मान_ 

437

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सृष्टि समाज सेवा समिति का आयोजन

Ratlam:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त कर्नल रेवती जोशी, विशेष अतिथि एवं कार्यक्रम संयोजक नीता बौरासी,रानी दिलीप कटकानी,अतिथि ज्योतिषाचार्य पं.संजय शिवशंकर दवे,पतंजलि युवा भारत विशाल के वर्मा रहें।कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कर्नल रेवती जोशी ने कहा कि मां शब्द ही खुद में एक योद्धा हैं बच्चों की पहली गुरु भी माता होती हैं आज उन्हीं माताओं के शिक्षा संस्कार ही हैं जिनके बेटे बेटी समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।नीता बौरासी ने कहा कि समाज की मुख्य धारा में भी परिवर्तन दिखाई दे रहा हैं, पहले यही माना जाता था कि बेटे ही वंश आगे बढ़ा सकते हैं बेटियों ने उस परंपरा को बदला हैं बेटियां भी वंश को आगे बढ़ा सकती हैं वह अब पुरुषों से पीछे नहीं हैं।

IMG 20230307 WA0125

*ज्योतिषाचार्य दवे ने संस्कार और आध्यात्म से जुड़ने का किया आह्वान* 

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के नवनिर्माण में युवा बेटियों की भागीदारी निश्चित समाज को नई दिशा देने में अग्रणी हो रही हैं।आज जिन माताओं का सम्मान संस्था कर रही हैं,यह अनमोल पल हैं ऐसे आयोजन एवं नवाचारों से सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ही लोगों में भी जनजागृति की भावना आती हैं जैसा कि कहा गया हैं जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है।समाज सेवी बेटियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो भी हम समाज के लिए कार्य कर रहे हैं उसमें हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन देने वाली हमारी माताएं है।हमारे द्वारा किए गए कार्य की बदौलत आज हमारी माताओं का जो सम्मान हुआ हैं यह हमारे लिए गौरवान्वित पल हैं।

ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने हाल ही में मप्र.शासन द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम की प्रभारी काजल टाक ने बताया की माताओं को सम्मान स्वरूप श्रीमद्भागवत गीता,पौधा एवं रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर युवा समाजसेवी सचिन रमेश तिवारी,सृष्टि समाज सेवा समिति अध्यक्ष सतीश टाक,कोषाध्यक्ष तनिष्का शर्मा सदस्य साक्षी मेहता उपस्थित रहें।

*संचालन तथा आभार*

संचालन दिव्या श्रीवास्तव एवं आभार यामिनी राजावत ने माना।