नवप्रवेशित तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन!

134

नवप्रवेशित तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन!

डॉ. दिनेश चौबे की रिपोर्ट 

Ujjain : महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में 1 से 3 जुलाई 25 तक दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरुवार को हुए दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार सीजी ने नवप्रवेशित तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सतत ज्ञान की साधना से ही विद्यार्थियों का कल्याण हो सकता हैं। अतः ज्ञान प्राप्ती करने हेतु सदैव प्रयत्नरत रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को विद्या का महत्व बतलाते हुए कहा कि विद्याधन सभी धनों में प्रधान हैं जो बांटने से बढ़ता हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ ही तेजस्विता और सामाजिकता का भी वर्धन होता हैं। अतः इस अवसर का लाभ प्राप्त करना चाहिए। विशिष्ट संस्कृत विभाग प्रमुख डॉ.पूजा उपाध्याय ने विश्वविद्यालय की परंपराओं से विद्यार्थियों को परिचित कराते हुए कहा कि आपको संस्कृत विद्या पढ़ने हेतु अवसर प्राप्त हुआ है।

अतः पूर्ण मनोयोग से भारतीय संस्कृति एवं शास्त्र परम्परा का रक्षण करते हुए इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं। यहां योग्य प्रशिक्षित अध्यापको द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुरूप अध्ययन का समुचित प्रबंध किया गया है। आभार साहित्य विभाग प्रमुख डॉ.तुलसी दास परौहा ने माना। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे!