IAS Anil Suchari: 2006 बैच के IAS अधिकारी अनिल सुचारी ने सागर के संभागीय कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया

510

IAS Anil Suchari: 2006 बैच के IAS अधिकारी अनिल सुचारी ने सागर के संभागीय कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया

 

सागर: IAS Anil Suchari: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2006 बैच के IAS अधिकारी अनिल सुचारी ने आज सागर के संभागीय कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। सुचारी इसके पूर्व मध्य प्रदेश शासन मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत थे। वे पूर्व में रीवा और शहडोल संभाग के कमिश्नर भी रह चुके हैं

IMG 20250703 WA0156

श्री सुचारी ने संभाग आयुक्त सागर संभाग का पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके प्रभागों और दायित्वों के विषय में जानकारी ली। नवागत संभाग आयुक्त ने संभाग आयुक्त कार्यालय के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान सागर के कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन,जॉइंट कमिश्नर श्री राजेश शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट समिति जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, एसडीएम श्री अशोक सेन, श्री अनुराग पटेरिया, ऑफिस अधीक्षक श्री प्रेम नारायण चढ़ार, धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

IMG 20250703 WA0157

बता दे कि श्री अनिल सुचारी ने इसके पूर्व कलेक्टर विदिशा, एमडी पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अतिरिक्त सचिव गृह एवं परिवहन विभाग, कमिश्नर रीवा संभाग, कमिश्नर शहडोल संभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया हैं। उन्हें एक परिणाम देने वाला अधिकारी माना जाता है।

IMG 20250703 WA0158

कार्यभार ग्रहण के दौरान सागर के कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन,जॉइंट कमिश्नर श्री राजेश शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट समिति जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, एसडीएम श्री अशोक सेन, श्री अनुराग पटेरिया, ऑफिस अधीक्षक श्री प्रेम नारायण चढ़ार, धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।