नहीं तो CM हाउस पर धरना देंगे पूर्व CM दिग्विजय, लिखा CM शिवराज को पत्र

725

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर एक गंभीर समस्या को लेकर 20 मिनट के लिए मिलने का समय मांगा है।

टेम व सुठालिया सिंचाई परियोजना के डूब प्रभावित किसानों की समस्याएं मुख्यमंत्री सुने, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर 20 जनवरी तक मिलने का समय मांगा है। उन्होंने लिखा है कि आशा है कि अप्रिय स्थिति बनने से पहले मुख्यमंत्री मुलाकात के लिए 20 मिनिट का समय देने का कष्ट करें अन्यथा मजबूरी वश किसानों के हितों को देखते हुए वे डूब प्रभावितों के साथ मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देंगे।

नहीं तो CM हाउस पर धरना देंगे पूर्व CM दिग्विजय, लिखा CM शिवराज को पत्र

 

प्रिय श्री शिवराज सिंह चौहान जी,

टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भोपाल, राजगढ़, विदिशा एवं गुना जिले में डूब में आ रहे परिवारों की समस्याओं को आपके ध्यान में लाने के लिये मैं विगत एक माह से आपसे मिलने का समय चाह रहा हूँ। अभी तक आपने मिलने का समय नहीं दिया है। आपका यह रवैया पीड़ित और परेशान किसानों के प्रति आपकी असंवेदनशीलता का परिचालक है।

मैं अनेक पत्रों के माध्यम से दोनों बांधों के डूब में आने वाले किसानों की परेशानियाँ आपको लिख चुका हूँ। इन पत्रों पर आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है, आपके जबाब का आज तक इंतजार है। टेम और सुठालिया परियोजना में हजारों एकड़ जमीन डूब में आ रही है और अनेक गांव पूर्णतः एवं आंशिक रूप से डूब रहे हैं। डूब प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है। मैंने विगत माह डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से चर्चा की थी। बातचीत में लोगों द्वारा सरकार की मुआवजा नीति सहित विस्थापन और पुनर्वास के बहुत कम पैकेज का विरोध किया जा रहा है। मैं किसानों और ग्रामवासियों की समस्याओं को लेकर आपसे मिलना चाह रहा हूँ। मैं दोनों परियोजना से प्रभावित होने जा रहे 15-15 किसानों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ कोविड प्रोटोकॉल के तहत् मिलना चाह रहा हूँ।

मेरा आपसे पुनः अनुरोध है कि 20 जनवरी तक मुझे मिलने का समय देने का निर्णय लेना चाहेंगे। अन्यथा मुझे डूब प्रभावित किसानों के साथ आपके निवास के सामने धरने पर बैठने के लिये मजबूर होना पडे़गा। आशा है आप अप्रिय स्थिति बनने से पहले मुलाकात के लिये 20 मिनिट का समय देने का कष्ट करें।

सहयोग के लिये मैं आपका आभारी रहूँगा।

सादर,

आपका

(दिग्विजय सिंह)

श्री शिवराज सिंह चौहान जी
माननीय मुख्यमंत्री,
मध्यप्रदेश शासन,
भोपाल, मध्यप्रदेश