OTT Platforms: देश की सबसे बड़ी त्रासदी की कहानी-4 एपिसोड वाली सीरीज ‘The Railway Man’

281
जरुर देखें –

OTT Platforms: देश की सबसे बड़ी त्रासदी की कहानी-4 एपिसोड वाली सीरीज ‘The Railway Man’

द रेलवे मैन को आईएमडीबी पर 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है। अगर आप ये सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने घरवालों और दोस्तों के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ने 18 नवंबर को “द रेलवे मेन” नामक एक नई सीरीज़ रिलीज़ करने के लिए सहयोग किया है। शिव रवैल द्वारा निर्देशित चार-एपिसोड की यह सीरीज़ सच्ची कहानियों से प्रेरित है और भोपाल गैस रिसाव के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों की बहादुरी को दिखाया गया है, जिन्होंने आपदा के दौरान लोगों की जान बचाने की कोशिश की थी। इस शो में आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे उल्लेखनीय कलाकार शामिल हैं।

हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वह एक दर्दनाक त्रासदी की कहानी को दिखाती है और कैसे एक घटना ने पूरे शहर को बर्बाद कर दिया, इसकी कहानी इस सीरीज में बखूबी दिखाई गई है। हम यहां जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है ‘द रेलवे मैन’। इस सीरीज में 2 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुई गैस त्रासदी की खौफनाक कहानी को दिखाया गया है। भोपाल गैस त्रासदी को देश की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जाती है। इस हादसे में हजारों जानें चली गईं। आज भी भोपाल इस त्रासदी से पूरी तरह नहीं उबर पाया है।

The railway men ott release: इस ओटीटी प्लेटफार्म पर आप Bhopal Gas tragedy पर आधारित ये फिल्म देख सकते हैं - HindiTimez

भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है सीरीज

इस सीरीज में आर माधवन, केके मेनन, जूही चावला, बाबिल खान, सनी हिन्दुजा, दिब्येंदु भट्टाचार्य और दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए। ‘द रेलवे मैन’ में दर्शाया गया है कि किस तरह से भोपाल में हुए इस गैस कांड ने हजारों जानें ले लीं और कईयों को जिंदगी भर के लिए अपंग कर दिया और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दीं। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे चार अलग-अलग व्यक्ति इस गैस कांड के दौरान मसीहा बनकर सामने आए और लोगों की जानें बचाईं।

Uma Madhavi on X: "The Railway Men: A gripping 4-hour saga on the Bhopal Gas Tragedy I usually don't miss @ActorMadhavan's movies or series. His script choices always hit the mark, and that's why I trust them without a second thought. I watched ...

 द रेलवे मैन

कमाल की कहानी, कलाकारों के अभिनय और सधा हुआ निर्देशन इस सीरीज को मस्ट वॉच बनाता है। इसे आईएमडीबी पर भी जबरदस्त रेटिंग मिली है। द रेलवे मैन को आईएमडीबी पर 10 में से 8.5 रेटिंग मिली है। अगर आप ये सीरीज देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने घरवालों और दोस्तों के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं। ये सीरीज बाबिल खान के करियर के लिए भी बड़ा ब्रेकथ्रू मानी जाती है। उन्होंने सीरीज में अपने भोपाली एक्सेंट से हर किसी को हैरान कर दिया और खूब तारीफें बटोरीं।