मंदसौर जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में की गई वृद्धि

536

मंदसौर जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में की गई वृद्धि

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में हुआ निर्णय

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक गाईड लाईन वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव तैयार करने हेतु सुशासन भवन कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।

इसमें जिले की चिन्हित और प्रस्तावित कुल 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में वृद्धि की गई। लोकेशन के बारे मे कलेक्टर पंजीयक एवं राजस्व अधिकारियों के विमर्श के बाद यह निर्णय हुआ है।

WhatsApp Image 2025 03 12 at 17.19.02

इनमें मंदसौर शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 1034 लोकेशनों में से 462 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। जबकि मल्हारगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 361 लोकेशनों में से 199 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। सीतामऊ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 619 लोकेशनों में से 211 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। गरोठ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 226 लोकेशनों में से 123 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। शामगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 355 लोकेशनों में से 121 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। भानपुरा शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 216 लोकेशनों में से 119 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई।

बैठक के दौरान जिला पंजीयक अधिकारी ने बताया कि पंजीयन विभाग वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत राजस्व अर्जित करने का अति महत्वपूर्ण विभाग है, पंजीयन विभाग की आय का मुख्य आधार बिन्दू अचल सम्पत्ति गाईड लाईन है जिसके आधार पर अचल सम्पत्ति के दस्तावेजों के बाजार मूल्य की गणना की जाती है तद्‌नुसार स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क वसूल किया जाता है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाईड लाईन न केवल पंजीयन विभाग का महत्वपूर्ण दस्तावेज है अपितु अन्य विभागों द्वारा भी आवश्यकता होने पर गाईड लाईन का उपयोग समय-समय पर किया जाता है।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक, सब रजिस्टार मौजूद थे।