

Viral Video:पुजारी जी के साथ ये क्या हुआ! शक्तिमान बनने की ख्वाहिश का परिणाम क्या रहा !
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग एक जगह पर खड़े हैं जो जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर है। वहीं से एक केबल भी बंधा हुआ हो जो आगे की तरफ जा जाते हुए भी नजर आ रहा है। उसी केबल से एक पुजारी जी भी लटके हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में माला है और वहां से भेजने से पहले उनके हाथ में एक त्रिशूल भी पकड़ा दिया है। शायद उन्हें केबल के जरिए किसी मंदिर में जाकर माला पहनाना और त्रिशूल रखना होगा लेकिन कुछ दूर जाते ही उनके साथ हादसा हो जाता है। केबल टूट जाने के कारण वो नीचे जमीन पर खड़े लोगों पर ही गिर जाते हैं। वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल जरूर हो रहा है।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पड़ खड़े हैं जो जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर है। वहीं से एक केबल भी बंधा हुआ हो जो आगे की तरफ जा जाते हुए भी नजर आ रहा है। उसी केबल से एक पुजारी जी भी लटके हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में माला है और वहां से भेजने से पहले उनके हाथ में एक त्रिशूल भी पकड़ा दिया है। शायद उन्हें केबल के जरिए किसी मंदिर में जाकर माला पहनाना और त्रिशूल रखना होगा लेकिन कुछ दूर जाते ही उनके साथ हादसा हो जाता है। केबल टूट जाने के कारण वो नीचे जमीन पर खड़े लोगों पर ही गिर जाते हैं। वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वायरल जरूर हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
गलत हुआ पुजारी जी के साथ
पुजारी जी शक्तिमान बनने की कोशिश कर रहे थे
लेकिन उनकी ख्वाहिश अधूरी रह गई pic.twitter.com/SWdUfW9Xd9— Bhanu Nand (@BhanuNand) March 12, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BhanuNand नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 61 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भगवान भी देखकर दंग होंगे। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत गलत हुआ, उड़ रहे थे मगर उड़ न सके। एक अन्य यूजर ने लिखा- वजन कुछ ज्यादा होगा मानक से।