Overseas Conference : प्रवासी सम्मेलन से पहले सुधार के निर्देश
Indore : प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल और जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने गुरुवार को बापट चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बापट चौराहे स्थित कमेटी हॉल के पीछे अतिक्रमण हटाने के तथा कार्यक्रम स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यक सौन्दर्यीकरण कार्य, लैण्ड स्केप का निर्माण, डिवाइडर पर पौधारोपण के निर्देश दिए।
साथ ही आनंद मोहन माथुर सभागृह के पास स्थित नाले के जालियों पर पेंटिंग व सौंदर्यीकरण कार्य करने, नाले किनारे की दीवार को बीम-कॉलम के माध्यम से बनाकर व्यवस्थित करने और आयोजन के दौरान यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से आईडीए की रिक्त पड़ी भूमि पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के लिए तैयार करने के लिए निर्देश दिए। नए साल में इंदौर में आयोजित किए जा रहे हैं प्रवासी भारतीय सम्मेलन और निवेस्टर समिति के लिए इन दिनों तैयारियां चल रही है।
इसे लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें 20 दिसंबर तक पूरे शहर को चकाचक करने के निर्देश दिए। जनवरी में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 80 से अधिक देशों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई और इंदौर में सौंदर्यीकरण व संधारण कार्य के काम शुरू हो चुके हैं। आयोजन को लेकर महापौर द्वारा सिटी बस ऑफिस में बैठक की गई।
बैठक में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत इंदौर में नगर आगमन के दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र के साथ ही शहर के वीआईपी रोड, सुपर कॉरिडोर, बापट चौराहा, कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर को सजाने-संवारने आदि पर भी चर्चा की गई।