Overseas Indian Conference : परदेसियों के लिए पलक-पांवड़े बिछाने की तैयारी!

380

Overseas Indian Conference : परदेसियों के लिए पलक-पांवड़े बिछाने की तैयारी!

Indore : नए साल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर में तैयारियां शुरू हो गई। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए रहने खाने तथा घूमने के अलावा मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा टेंडर बुलाए गए हैं।

जनवरी में होने वाले अप्रवासी सम्मेलन के लिए विभिन्न देशों में रहने वाले मध्यप्रदेश के 5000 से अधिक मूल निवासियों को निमंत्रण भेजा गया है। 8, 9 और 10 जनवरी को होने वाले इस आयोजन में करीब 5 हज़ार मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। इंदौर प्रशासन तथा नगर निगम द्वारा इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी अतिथियों के लिए होटलें बुक करने तथा पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए वाहनों की भी बुकिंग का काम भी चल रहा है।

मेहमानों के लिए बेहतर मनोरंजन की व्यवस्था भी की जा रही है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए डांस, थिएटर, आर्केस्ट्रा, रॉक बैंड, क्लासिकल और फाल्क के आलावा म्यूजिक के साथ फिटनेस के लिए एरोबिक और जुंबा की व्यवस्था भी रहेगी। ज्ञात हो कि तीन दिवसीय आयोजन के अगले दिन 11 जनवरी को इन्वेस्टर समिट का आयोजन भी है।

हेरिटेज स्थलों पर घुमाएंगे

प्रवासी भारतीय सम्मेलन आने वाले अतिथियों को इंदौर की प्रसिद्ध चाट चौपाटी, 56 दुकान और सराफा के व्यंजनों के साथ गांधी हॉल, राजवाड़ा, लालबाग और क्षत्रियां दिखाने के साथी उज्जैन में महाकाल लोक तथा ओंकारेश्वर और महेश्वर की सैर भी करवाई जाएगी।

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शामिल होंगे

जनवरी में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में आने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय से भी सहमति मिल चुकी है। जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी तथा अगले दिन 11 जनवरी को समिट के आयोजन में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आएंगे।