Package Worth Lakhs, But Give Free Food : 43 लाख का पैकेज तो ठीक, पर क्या कंपनी खाना भी फ्री देगी!

नौकरी चाहने वाले ने प्रोफेशनल ने ऐसी शर्त रखी कि बॉस भी खुश हो गया!

464

Package Worth Lakhs, But Give Free Food : 43 लाख का पैकेज तो ठीक, पर क्या कंपनी खाना भी फ्री देगी!

New Delhi : एक बड़ी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए युवा ने 43 लाख का सालाना पैकेज तय होने के बाद कंपनी के मालिक के सामने एक और शर्त रखी। उसका कहना था कि उसे कंपनी चार बार की प्रोटीन डाइट भी फ्री दे। उसकी यह मांग इतनी सहज थी कि कंपनी के फाउंडर इंकार नहीं कर सके और मुस्कुराकर हां कह दिया। बाद में उन्होंने एम्प्लाइज की इस प्यारी सी मांग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे पसंद किया गया।

सालाना 43.5 लाख का पैकेज कम नहीं होता। लेकिन, एम्प्लाइज ने कहा कि सैलरी तो ठीक है, मगर कंपनी खाना फ्री में देगी या नहीं? यह अजीब सा सवाल था पर कंपनी के बॉस को अच्छा लगा और वे इससे खुश भी हुए। उन्होंने तुरंत इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों को यह साफगोई अच्छी भी लगी।

एक कम्युनिकेशन कंपनी के संस्थापक सौमिल त्रिपाठी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर अपनी यह पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि इस शख्स ने उनकी कंपनी के सामने क्‍या-क्‍या शर्त रखी। उसने मुफ्त भोजन देने वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की थी। सौमिल ने बताया कि वह शख्स जिम जाता था। इसलिए उसे चार टाइम खाना जरूरी होता था, जिस पर खर्च बहुत ज्यादा आता था। हालांकि, उसका सालाना वेतन 43 लाख से अधिक था। उसे 4.5 वर्षों का अनुभव भी था. उसे कई अच्‍छी कंपनी मिल सकती थी। लेकिन, उसकी शर्त सिर्फ एक थी कि कंपनी फ्री में खाना देगी या नहीं? जहां प्रोटीन वाली डाइट चार टाइम मिल सके।

उस शख्स ने कहा कि मैं ऐसी कंपनियों में नौकरी करने पर विचार कर रहा हूं जहां प्रोटीन वाली डाइट चार टाइम मिल सके। इसलिए मैं गूगल में इंटरव्यू देने की तैयारी कर रहा हूं। शख्स ने पूछा कि क्या कोई और कंपनी भी है, जो मेरी जरूरत के हिसाब से नौकरी दे सके? सौमिल त्रिपाठी ने लिखा कि मैंने शायद ही कभी लोगों को उनकी प्राथमिकताओं और भविष्य की पसंद के बारे में इतनी स्पष्टता के साथ बात करते हुए देखता है। उसकी अगली नौकरी में क्‍या-क्‍या होना चाह‍िए, ये उसने तय कर रखा है। जिसमें अच्छा खाना भी है। पूरी चर्चा काफी अच्छी रही।

खाने का खर्च क्यों नहीं उठा पाता
सौमिल के पोस्ट शेयर करते ही यह वायरल हुआ। अब तक इसे हजारों बार देखा जा चुका है और ये संख्‍या काफी तेजी से बढ़ रही है। कई लोगों ने कमेंट भी किए। एक ने ल‍िखा कि उस व्यक्ति का पैकेज और चिंता मुझे अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर रही है। आखिर वह ऐसा कैसे कर सकता है। कुछ लोगों ने पूछा कि इतने पैकेज के बावजूद वह अपने खाने का खर्च कैसे नहीं उठा पाता? दूसरे ने लिखा कि इस सीटीसी के साथ वह अपना खुद का फिटनेस ब्रांड खोल सकता है। एक अन्य ने टिप्पणी की कि 43 लाख कमाने के बाद भी, अगर उसे खाना महंगा लग रहा है, तो यह शख्स निश्चित रूप से कुछ खास तो है।