बैतूल जिले के पाढ़र चौकी प्रभारी की सड़क हादसे में मौत

रायपुर से दो आरोपियों को पकड़कर ला रहे थे

655

भोपाल: बैतूल जिले के पाढ़र पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद शंकर यादव की देर रात पांर्ढुना के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ गाड़ी में बैठे एक एएसआई और दो आरक्षक भी घायल हो गए। घटना रात करीब 2.30 बजे की है। यादव का अंतिम संस्कार छिंदवाड़ा में किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद भी शामिल होंगी।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि चौकी पर दर्ज हुए चोरी के एक मामले में रायपुर से दो आरोपियों को पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक विनोद शंकर यादव, एएसआई दिलीप तांडेकर, आरक्षक नवीन रघुवंशी गए थे। रायपुर वापसी के दौरान रात करीब ढाई बजे उनकी गाड़ी पांर्ढुना के पास खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना विभत्स था कि यादव का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था, गाड़ी को गेस कटर मशीन से काट कर उनके शव को निकाला गया। हादसे में एएसआई और दोनों आरक्षक घायल हो गए। यादव छिंदवाड़ा के रहने वाले थे, उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर में छिंदवाड़ा में ही किया जाएगा। एसपी सिमाला प्रसाद सहित बैतूल जिला पुलिस के आला अफसर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।