सांसद दीया कुमारी की माता और जयपुर की पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी के बाथरूम में फिसलने से कंधे की हड्डी में फैक्चर 

1052

सांसद दीया कुमारी की माता और जयपुर की पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी के बाथरूम में फिसलने से कंधे की हड्डी में फैक्चर 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

राजसमन्द की सांसद दीया कुमारी की माता और जयपुर की पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी के बाथरूम में फिसलने से , उनकी कंधे की हड्डी में फैक्चर हो गया है। पद्मिनी देवी की मंगलवार को देर शाम जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित ईएचसीसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुवार को उनके कन्धे की सर्जरी होगी।

 

पद्मिनी देवी मंगलवार शाम को सिटी पैलेस जयपुर में अपने निवास पर बाथरूम में गिर गई थी जिसके चलते उनके कंधे में चोट लगी है । चोट लगने के बाद परिवार जन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन और जनरल मेडिसिन के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है

 

ईएचसीसी अस्पताल के सीनियर ऑर्थोपेडिक डॉ राजीव भार्गव ने बताया कि पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी के कंधे तक जाने वाली हड्डी के पास फैक्चर आया है।उनकी तबियत ठीक है।