

Pahalgam Terror Attack: पाक की नापाक सेना का घनघोर शर्मनाक कृत्य
राजीव शर्मा
देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है, निहत्थे पर्यटकों की दिन दहाड़े नृशंस हत्याएं देखकर। मुंबई हमलों में निहत्थे नागरिकों के हत्यारे इस बार पहलगाम में दिखे .कौन हैं ये दुर्दांत अपराधी?
निस्संदेह यह पाकिस्तानी सेना और आई एस आई है .पारिस्थितिकीय साक्ष्य देखिये-पाकिस्तानी सेना का मुखिया एक प्रायोजित अप्रवासी श्रोताओं के सामने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभेद बताता है.उस द्वि राष्ट्र सिद्धांत को फिर से पुनर्जीवित करता है जिसकी लाश ढाका में गहरी नींद में मिट्टी हो चुकी है.जिया और मुशर्रफ़ बनने की हसरत पाला हुआ यह भावी तानाशाह जब कश्मीर को पाकिस्तान की कंठ नाल बताता है तो शायद वह अपने कठ पुतलों को हमला करने का संकेत दे रहा है.परिणाम सामने है.
अंतरराष्ट्रीय दुरभिसंधियों की अवैध संतान पाकिस्तान कोई देश नहीं बल्कि ख़ुद की सेना के जाल में तड़पती मछली है.
पाक सेना के सामने वहाँ के राष्ट्रपति प्रधान मंत्री प्रशासन तंत्र सब ताश के जोकर हैं. पाकिस्तान की जनता ,मीडिया ,उद्योग सब की छाती पर बैठी यह पापी सेना घनघोर असफल और शर्मनाक रूप से अलोकप्रिय है.
पूरा पाकिस्तान और उसके सभी संसाधन इस सेना की चरण पादुका है.खुले युद्ध में सदा पराजय के साथ इसकी रणनीति है -भारत में साम्प्रदायिक तनाव भड़काना , आतंकवादियों को भर्ती कर प्रशिक्षण ,वित्तीय और तकनीकी सहायता देकर हमले कराना.उन्हें नैतिक और राजनयिक समर्थन देना.
क्या विडंबना है कि आज पाकिस्तान की आम जनता ही नहीं चोटी के थिंक टैंक और व्यवसाय जगत से लेकर राजनैतिक दल तक अपनी ही सेना के बंधक हैं और मन ही मन इससे उद्धार की कामना करते करते अब मुखर हो रहे हैं.पहलगाम में बहा निर्दोषों का खून पाकिस्तानी रक्त बीजों का सर्व नाश करेगा .देखते जाइये.