

Pahalgam Terrorist Attack के विरोध में भोपाल की सड़कों पर उतरे एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू समुदाय के लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा भोपाल में आक्रोश मशाल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया। न्यू मार्केट इलाके में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हाथ मे मशाल और कैंडल लेकर निकले और आतंकवाद पर अंतिम कील गाड़ने की मांग की।
इस मशाल मार्च में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री, विधायक सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में यह मशाल मार्च निकाली गई। इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि देश अब यह बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद पर अंतिम कील गाड़ना ही होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भोपाल जिला भाजपा द्वारा आयोजित मशाल जुलूस में शामिल होकर न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप से रोशनपुरा चौराहे तक पैदल मार्च किया। रोशनपुरा चौराहे पर पहुंचकर आतंकवादी घटना का विरोध जताया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने मशाल जुलूस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद पर अंतिम कील ठांकने का कार्य होगा। पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना हमला भारत की आत्मा पर हमला है, जिसे भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत हमले के विरोध में एक साथ खड़ा है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। पूरा देश इस हमले को लेकर आक्रोशित है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तय कर लिया है कि अब भारत में आतंकवाद का अंतिम समय आ गया है। प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट कहा है कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला भारत की आत्मा पर हमला है। यह भारत की संप्रभुता पर आक्रमण है।
प्रधानमंत्री जी ने साफ कह दिया है कि अब इस देश के अंदर आतंकवाद के सफाए का समय आ गया है। ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो आतंकवाद को समर्थन देते हैं और उनका हिसाब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने पहलगाम का दौरा भी किया है। उन्होंने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि कश्मीर हमारी धरती का स्वर्ग है। निर्दोष पर्यटकों पर हमला देश की अखण्डता पर आक्रमण है। अब ऐसे आतंकियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जाएगा। भोपाल की जनता भी मशल जुलूस के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए आतंकियों को आगाह किया है कि इस तरह की घटना को देश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
मशाल जुलूस में प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति, पूर्व विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह, श्री प्रदीप त्रिपाठी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मशाल जुलूस में शामिल हुए।
Pahalgam Attack: फेसबुक पर पसरा दर्द और दर्द और बहता रहा सारा दिन आक्रोश का दरिया — /