Paid Parking : पांच स्थानों पर होगी अब पेड पार्किंग की सहूलियत, महापौर ने किया निरीक्षण!
Ratlam : शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था के अभाव से अगले 3 महीने में निजात मिलेगी इसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल ने कॉलेज रोड स्थित महाविद्यालय के गेट से सरकारी अस्पताल के सामने तक कॉलेज की बाउंड्री के सहारे पार्किंग बनाई जाएगी। यहां पर खड़े होकर चश्मे बेचने वालो को आम्बेडकर मांगलिक भवन रोड़ पर शिफ्ट किया जाएगा।
गुरुवार को महापौर प्रहलाद पटेल ने कॉलेज रोड का निरीक्षण कर इंजिनियरों से क्षेत्र की नपती कराई। अब सभी चयनित पेड पार्किंग स्थलों पर सफेद रंग की पट्टी से मार्किंग की जाएगी और मार्किंग के भीतर ही वाहन पार्क होंगे।
इसके लिए शहर के कॉलेज रोड़ पर 100 वाहन क्षमता, लोकेन्द्र भवन रोड़ 150 वाहन क्षमता, चांदनी चौक में आजाद चौक के अंदर 150 वाहन क्षमता, काशीनाथ का नोहरा में 70 वाहन क्षमता और देवीसिंह की गली में 45 वाहन क्षमता, वाहनों को पार्किंग करने की रहेगी। यह प्रक्रिया फरवरी-मार्च तक पूरी हो जाएगी।