Pain In Suicide Note : दो दिन अस्पताल भर्ती रहने के बाद प्रेमिका की मौत, 7 लोग फंसे
Indore : एक प्रेमिका की जहर खाने से मौत के बाद उसका सुसाइड नोट सामने आया है। प्रेमिका का दो दिन तक अस्पताल में उपचार चला। इसके दो दिन बाद 24 मई को उसने दम तोड़ दिया। प्रेमिका ने जहर खाने से पहले सुसाइड नोट अपने परिवार को वॉट्सएप पर भेजा था।
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने प्रेमिका के लिखे डेढ़ पन्ने के सुसाइड नोट के आधार पर प्रेमी सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया। यह मामला बालदा कॉलोनी की रहने वाली रिया नगेले और उसके प्रेमी नीलांजन पटेल का है। नीलांजन की खुद की वॉशिंग पाउडर बनाने की कंपनी है।
सुसाइड नोट में मृतका ने लिखा कि मैं रिया नगेले तीन साल से नीलांजन पटेल को जानती हूं। नीलांजन ने मुझसे शादी करने का वादा करके 318, महावीर नगर में एक कमरा लिया था। रविवार के दिन सुबह 10 बजे नीलांजन पटेल घर से गए। इसके बाद शाम को मैं उनके पापा राजू पटेल के घर गई। मैंने उनके भाई विधान पटेल को कहा कि वह नीलांजन पटेल को बुलाए। विधान पटेल ने मुझे गाली दी और राजू पटेल ने भी मुझे गाली दी। इसके बाद विधान पटेल मेरे ऊपर एक डंडा लेकर मारने दौड़ा। यहां उसकी मां लक्ष्मी पटेल ने उसे रोका।
Also Read: Amazing Fraud : ई-कामर्स कंपनियों को ऐसे चपत लगाई, 3 स्टूडेंट पकड़ाए!
नीलांजन पटेल ने यह सब कुछ देखा, लेकिन कुछ नहीं बोला। इसके बाद मैं रिया अन्नपूर्णा थाने और महू नाका पर छत्रीपुरा थाने गई। लेकिन, पुलिस वालों ने मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी। मैं रातभर अकेली सोई नीलांजन पटेल घर नहीं आए। सोमवार सुबह और शाम 7 बजे मैं उनके घर गई। मैंने पूछा नीलांजन कहां है? नीलांजन के घर वालों ने कहा कि वह घर नहीं है, भाग गया। नीलांजन के घर के सभी लोगों ने मुझसे झूठ कहा कि नीलांजन नहीं है। बल्कि सोमवार सुबह 10 बजे मैंने नीलांजन को घर से निकलते हुए देखा।
नीलांजन मुझे तीन सालों से यूज कर रहा है। यहां तक की मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे बच्चा गिराने की दवाई खिलाई। हम दोनों 9 अप्रैल से किराए के कमरे में रह रहे हैं। मैं रिया पूरे होश में यह कह रही हूं कि मेरे मरने की वजह नीलांजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल हैं। नीलांजन और उसके घर वालों ने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे भूखा रखा, मेरे साथ मारपीट की और मुझ से भूखे पेट काम करवाया। मुझे इंसाफ दिलाया जाए। इसमें मेरे घर वालों का हाथ नहीं है। मेरी माता और भाई का कोई हाथ नहीं है। मैं मेरी मां और भाई से माफी चाहती हूं कि मैंने नीलांजन पटेल जैसे पापी के लिए अपनी मां और भाई को छोड़ा। नीलांजन और उसके परिवार को सजा मिलनी चाहिए।
Also Read: MP BJP की आज शाम भोपाल में बड़ी बैठक, CM, केंद्रीय मंत्रियों सहित सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल
पुलिस ने इनको आरोपी बनाया
रिया के सुसाइड नोट के आधार पर नीलांजन पटेल, विधान पटेल, लक्ष्मी पटेल, राजू पटेल, दर्शन पटेल, विधिका पटेल और भावना पटेल सभी निवासी बालदा कॉलोनी के खिलाफ धारा 306 में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक रिया की मौत के बाद से आरोपी फरार है। सभी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही गई है।