दर्दनाक हादसा: पंचायत सचिवों की स्कार्पियो को टक्कर मारकर बस पलटी, दो की मौत, 10 घायल

सीहोर जिले के सलकनपुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा

446
Road Accident
Road Accident

दर्दनाक हादसा: पंचायत सचिवों की स्कार्पियो को टक्कर मारकर बस पलटी, दो की मौत, 10 घायल

Sehore: आमला ब्लॉक क्षेत्र के पंचायत कर्मी सीएम के महापंचायत में शामिल होने के लिए आमला से रवाना हुए थे. गुरुवार को नर्मदापुरम के रेहटी ग्राम के पास सड़क हादसे में एक सचिव की मौत हो गई वही वाहन चालक की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को यात्री बस और स्कार्पियो के बीच हुई भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

स्कार्पियो में बैतूल जिले के आमला जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सचिव सवार थे और वे भोपाल में आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे थे। टक्कर के बाद बस भी आगे जाकर पलट गई है। सूचना मिलते ही रेहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्कार्पियो का चालक बुरी तरह से फंस गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसका शव बाहर निकाला है। इस हाइसे में एक पंचायत सचिव की भी मौत हो गई है। अन्य पंचायत सचिवों और घायलों को नर्मदापुरम के अस्पताल पहुंचाया गया है। वही एक सचिव की मृत्यु हो गई सचिव ग्राम पंचायत जंबाड़ा में पदस्थ थे चिन्दू खातरकर है। सोमलापुर सचिव संतोष मालवीय गम्भीर घायल है। वही वाहन चालक दिनेश (दीना) गावंडे है जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई बाकी घायलों को नर्मदापुरम अस्पताल पहुंचाया गया है इसमें से दो सचिवों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आमने सामने की हुई बस से टक्कर..

नर्मदापुरम के ग्राम रेहटी में स्कॉर्पियो कार और चार्टर्ड बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई। हादसा रेहटी थाना क्षेत्र के मालीबाया के पास हुआ। इसमें स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन लोगों को गंभीर हालत के कारण भोपाल किया रेफर किया गया है। वहीं, एक दर्जन लोगों का रेहटी अस्पताल में चल रहा इलाज हो रहा है।बस भोपाल से बैतूल की ओर जाने वाली थी, लेकिन भोपाल- बुधनी मार्ग में जाम होने से बस भोपाल से रेहटी होते हुए जा रही थी। रेहटी के सगोनिया टर्न पर बस सामने से आ रही स्कॉर्पियो से टकरा गई। इससे बस पलट गई। वहीं, स्कॉर्पियो के पीछे अन्य कार भी चपेट में आ गई।