दर्द भरी दास्तां: मुझे मेरी माँ को भैया-भाभी से बचाओ

भाभी ने ननद को खिलाया जहर, युवती गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंची

870

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर में भाभी द्वारा अपनी ननद को जहर खिलाने का मामला सामने आया है जहां गंभीर हालत में युवती को अस्पताल लाया गया है जहां उसका ईलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा थाना क्षेत्र का है जहां वार्ड नंबर 14 वार्ड नंबर 5 सोनी मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय विमला रैकवार को उसकी ही भाभी जानकीबाई रैकवार ने मारपीट कर जबरन जहर खिला दिया है। जिसे उसके परिजन गंभीर हालत में पहले बड़ामलहरा अस्प्ताल फिर वहां से जिला अस्पताल लेकर आये हैं जहां उसका मेडिसन वार्ड में ईलाज चल रहा है।

●विमला की दर्द भरी दास्तां..

जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती विमला रैकवार की मानें तो उसके तीन भाई और पांच बहनें हैं सभी भाई और बहनों की शादी हो चुकी है वह इन सबमें और अपने परिवार में सबसे छोटी है सभी भाई अलग-अलग रहते हैं उसके पिता दौलत रैकवार की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है 65+ माँ सुनिया बाई रैकवार बीमार हैं बिस्तर पर पड़ी रहतीं हैं और अब बोल भी नहीं पातीं वह अपनी माँ के साथ घर में अलग और अकेली रहती है। बीमार माँ का भरण-पोषण और ईलाज लेडीज सिलाई-कढ़ाई करके करती है। बाबजूद इसके भाई-भाभी हमेशा लड़ते मारते पीटते रहते हैं। एक माह पहले भी भाई-भाभी ने उसके साथ मारपीट कर दी थी जिससे उसके हाथ भी कट गया था। वह अस्पताल में भर्ती रही और लोकलाज़ के चलते मामले को वहीं शांत कर दिया। पर इस बार तो हद ही कर दी मेरी बीमार और लाचार मां को भाभी जानकी रैकवार मारने लगीं तो मैंने माँ का बचाव किया तो मेरे भाई मुन्नू रैकवार और भतीजे राहुल रैकवार तीनों ने मिलकर मुझे जमकर मारा और भाभी ने जबरन मेरे मुंह में नींद की गोलियाँ डालकरा पानी पिला दिया जिससे मैं अचेत हो गई थी उसके बाद मुझे नहीं पता फिर क्या हुआ। और परिवारजन मुझे अस्पताल लाये हैं।

●मुझे मेरी माँ को भैया-भाभी से बचाओ..

विमला रो-रोकर कहती है कि मुझे इंसाफ चाहिये मेरे भैया-भाभी से मुझे और मेरी बूढ़ी मां को बचाओ वरना वे हमें मार डालेंगे। इस बार तो मैंने अपनी माँ को बचा लिया पर अगली बार शायद मैं ही न रहूं तो फिर मेरी माँ को कौन बचायेगा। मुझे इंसाफ चाहिये मैं भैया-भाभी की रिपोर्ट करना चाहती हूँ उन्हें सजा दिलाना चहती हूँ अगर अभी कुछ नहीं हुआ तो हम मां बेटी को वे जिंदा न छोड़ेंगे।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, विमला रैकवार (पीड़ित युवती)-

 

मामले में जब हमने थाना बड़ामलहरा थांह प्रभारी जगतपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया इस मामले की अबतक हमें कोई जानकारी नहीं है हैम क्षेत्र के भ्रमण पर हैं आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है। उक्त मामले की अस्पताल से कोई तहरीर या युवती रिपोर्ट करने आती है तो मामले में तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जगतपाल सिंह (थाना प्रभारी बड़ामलहरा)