Pak occupied J K : क्या अमित शाह 8 मई को Big Anouncement करेंगे?

1071

Pak occupied J K : क्या अमित शाह 8 मई को बड़ी घोषणा करेंगे?

देश के गृह मंत्री अमित शाह 8 मई को जम्मू के संभावित दौरे पर क्या पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (Pak occupied J K) को लेकर कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं? इसे लेकर जम्मू से लेकर तो लद्द‌ाख तक में सरगर्मी बनी हुई है।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दने वाले अनुच्छेद 370 व 35-ए के खात्मे के बाद से ही केंद्र सरकार के अगले कदम याने जेके के भविष्य को लेकर भी अटकलें चलती रही हैं।

अब ऐसा लगने लगा है कि मोदी सरकार इन दो एतिहासिक फैसलों के बाद कोई और ठोस कदम उठाने वाली है, जिसकी घोषणा संभवत: 8 मई को गृह मंत्री अमित शाह कर सकते हैं।

वे उस दिन जम्मू के दौर पर जा रहे हैं, जहां जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फरोम की रैली में शरीक होंगे। हो सकता है कि उस दिन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (Pak occupied J K) की वापसी को लेकर कोई हंगामाखेज बात वे कह दें।

थोड़ा इन दिनों के घटनाक्रम पर गौर करें तो महसूस होता है कि जेके में यह किसी तूफान से पहले की हलचल है। अभी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू दौरा ऐसे ही संकेत दे गया।

Also Read: प्रादेशिक नेतृत्व पर तलवार लटकाने से पार्टी और जनता का नुकसान

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा था कि जेके के लोग उन पर भरोसा रखें कि उन्होंने अभी तक जो कुछ सहा है, वैसा अब कभी नहीं हो पायेगा।

इसके जो मायने निकालना चाहें, निकाले जा सकते हैं। मोदी ने राज्य के लिये 38 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की आधार शिला रखी तो 2 हजार करोड़ रुपये से बनी बनिहाल सुरंग का लोकार्पण किया।

साथ ही दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस वे की घोषणा भी की, जिससे देश भर से आने वाले श्रद्ध‌ालुओं को वैष्णोदेवी तक पहुंचना आसान हो जायेगा।

Pak occupied J & K : क्या अमित शाह 8 मई को बड़ी घोषणा करेंगे ?

इस पृष्ठभूमि में अमित शाह का दौरा कुछ खास होने के संकेत देता है। वैसे भी वे जिस संगठन के बुलावे पर जम्मू जा रहे हैं, वह लंबे अरसे से पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर (Pak occupied J K) से आये शरणार्थियों के समुचित पुनर्वास की पैरवी करता रहा है।

संगठन की ओर से अधिकृत तौर पर कहा भी गया है कि 8 मई को पीओजेके (Pak occupied J K), 1965 में छंब से और 1971 में पश्चिमी पाकिस्तान से आये शरणार्थियों की कुरबानी और अवदान को याद किया जायेगा।

यह रैली अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान का हिस्सा होगी। साथ ही यह भी कहा कि रैली में पीओजेके की वापसी का संकल्प भी पारित किया जायेगा।

Also Read: Mission 2023: सोशल मीडिया पर वार- पलटवार करने को तैयार है भाजपा-कांग्रेस की टीम

जाहिर है कि अमित शाह ने इसमें शामिल होने की स्वीकृति देकर यह जता दिया है कि वे इस संकल्प से सहमत भी हैं और इस आयोजन का हिस्सा भी होंगे।

Gujarat CM

यदि शाह वाकई ऐसी कोई घोषणा उस दिन रैली में कर दें तो ताज्जुब नहीं होना चाहिये। आखिरकार मोदी-शाह की जोड़ी ने पहले भी अनेक मौकों पर देश को चौंकाया है।

फिर जम्मू कश्मीर तो यूं भी जनसंघ के समय से उनके दल के लिये वरीयता सूची में रहा है और श्यामाप्रसाद का बलिदान भी उन्हें लगातार इसकी याद दिलाता रहता है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में कभी-भी विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा की पूरी कोशिश अपने बूते सरकार बनाने की रहेगी। साथ ही पीओजेके से जुड़े मुद्दे को वे लोकसभा चुनाव में भी उठाना चाहेंगे।

इसके लिये जरूरी है कि कोई ऐसी बात की जाये और करके दिखा दी जाये, जो पीओजेके, छंब और पश्चिमी पाकिस्तान के शरणर्थियों की सहानुभूति तो बटोरे ही, कश्मीरी पंडितों को भी मरहम लगाये और उनके मन में यह विश्वास दृढ़ करे कि भाजपा ही उनकी सुरक्षित वापसी और सम्मान की बहाली कर सकती है।

Also Read: RSS Advocating Unified Indian Subcontinent: भागवत साहेब, क्या जरूरी है-अखंड भारत या भारत को अखंड रखना? 

एक और उल्लेखनीय बात यह कि देश में पूर्ववर्ती सरकारों ने हमेशा पीओके ही कहा है, जबकि भाजपा सरकार विपक्ष में रहते हुए भी उसे पीओजेके कहती रही है।

इसकी वजह यह है कि कश्मीर घाटी हमेशा से जम्मू रियासत का हिस्सा रही है। ऐसे में पाक अधिकृत हिस्सा (Pak occupied J K) भी जम्मू कश्मीर ही कहा और माना जायेगा।

यह और बात है कि पूर्व सरकारों ने कभी इस पर गौर नहीं किया। देखते हैं कि भाजपा सरकार पीओजेके को लेकर क्या रणनीति घोषित करती है और उसे पूरा करने के लिये कौन से कदम उठाती है?

Author profile
IMG 20240916 WA0102
रमण रावल

 

संपादक - वीकेंड पोस्ट

स्थानीय संपादक - पीपुल्स समाचार,इंदौर                               

संपादक - चौथासंसार, इंदौर

प्रधान संपादक - भास्कर टीवी(बीटीवी), इंदौर

शहर संपादक - नईदुनिया, इंदौर

समाचार संपादक - दैनिक भास्कर, इंदौर

कार्यकारी संपादक  - चौथा संसार, इंदौर

उप संपादक - नवभारत, इंदौर

साहित्य संपादक - चौथासंसार, इंदौर                                                             

समाचार संपादक - प्रभातकिरण, इंदौर      

                                                 

1979 से 1981 तक साप्ताहिक अखबार युग प्रभात,स्पूतनिक और दैनिक अखबार इंदौर समाचार में उप संपादक और नगर प्रतिनिधि के दायित्व का निर्वाह किया ।

शिक्षा - वाणिज्य स्नातक (1976), विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन

उल्लेखनीय-

० 1990 में  दैनिक नवभारत के लिये इंदौर के 50 से अधिक उद्योगपतियों , कारोबारियों से साक्षात्कार लेकर उनके उत्थान की दास्तान का प्रकाशन । इंदौर के इतिहास में पहली बार कॉर्पोरेट प्रोफाइल दिया गया।

० अनेक विख्यात हस्तियों का साक्षात्कार-बाबा आमटे,अटल बिहारी वाजपेयी,चंद्रशेखर,चौधरी चरणसिंह,संत लोंगोवाल,हरिवंश राय बच्चन,गुलाम अली,श्रीराम लागू,सदाशिवराव अमरापुरकर,सुनील दत्त,जगदगुरु शंकाराचार्य,दिग्विजयसिंह,कैलाश जोशी,वीरेंद्र कुमार सखलेचा,सुब्रमण्यम स्वामी, लोकमान्य टिळक के प्रपोत्र दीपक टिळक।

० 1984 के आम चुनाव का कवरेज करने उ.प्र. का दौरा,जहां अमेठी,रायबरेली,इलाहाबाद के राजनीतिक समीकरण का जायजा लिया।

० अमिताभ बच्चन से साक्षात्कार, 1985।

० 2011 से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना वाले अनेक लेखों का विभिन्न अखबारों में प्रकाशन, जिसके संकलन की किताब मोदी युग का विमोचन जुलाई 2014 में किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी किताब भेंट की गयी। 2019 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के एक माह के भीतर किताब युग-युग मोदी का प्रकाशन 23 जून 2019 को।

सम्मान- मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित राहुल बारपुते आंचलिक पत्रकारिता सम्मान-2016 से सम्मानित।

विशेष-  भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा 18 से 20 अगस्त तक मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल में बतौर सदस्य शरीक।

मनोनयन- म.प्र. शासन के जनसंपर्क विभाग की राज्य स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के दो बार सदस्य मनोनीत।

किताबें-इंदौर के सितारे(2014),इंदौर के सितारे भाग-2(2015),इंदौर के सितारे भाग 3(2018), मोदी युग(2014), अंगदान(2016) , युग-युग मोदी(2019) सहित 8 किताबें प्रकाशित ।

भाषा-हिंदी,मराठी,गुजराती,सामान्य अंग्रेजी।

रुचि-मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक मुद्दों पर लेखन,साक्षात्कार ।

संप्रति- 2014 से बतौर स्वतंत्र पत्रकार भास्कर, नईदुनिया,प्रभातकिरण,अग्निबाण, चौथा संसार,दबंग दुनिया,पीपुल्स समाचार,आचरण , लोकमत समाचार , राज एक्सप्रेस, वेबदुनिया , मीडियावाला डॉट इन  आदि में लेखन।