
Pakistani Flag Inside Biscuit पैकेटों : बिस्किट के पैकेट में पाकिस्तानी झंडे छपें गुब्बारे मिलने से हड़कंप!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में एक थोक किराना व्यापारी का दुकान की बिक्री बढ़ाने का तरीका उसके लिए मुसीबत बन गया हैं। थोक विक्रेता ने बिस्किट पैकेट के साथ गुब्बारे मुफ्त देने की योजना निकाली। व्यवसाय प्रमोशन की उसकी इस योजना में रखे गए गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा और जश्ने आजादी 14 अगस्त प्रिंट किया हुआ था। मामला जिले के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ राजस्थान के झालावाड़ जिले के उन्हेल कस्बे तक पहुंच गया।

सूचना मिलते ही उन्हेल थाना पुलिस सक्रिय हुई और आलोट के व्यापारी दिलीप पोरवाल (कामरिया) के यहां से आपत्तिजनक गुब्बारे कब्जे में लिए। बताया जा रहा है की व्यापारी ने इंदौर से गुब्बारे खरीदे थे। फिलहाल पुलिस ने व्यापारी दिलीप को हिरासत में लिया है। आगे की जांच के लिए पुलिस दल व्यापारी को लेकर इंदौर रवाना हुआ है। पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने के मामले में पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी जांच के लिए सक्रिय हो गई है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान के जिले झालावाड़ में रहने वाले एक व्यक्ति ने बच्चों को आलोट रोड पर स्थित प्रहलाद राठौर नामक किराना व्यापारी की दुकान से बिस्किट खरीदने भेजा। बच्चे बिस्किट पैकेट लेकर घर आए तो पैकेट में अंदर छिपाकर रखे गए गुब्बारे निकले जिन्हें फुलाया तो उस पर छपी आकृति और टेक्स्ट उभरकर आ गया।
हरे रंग के गुब्बारे पर हार्ट की शेप को पाकिस्तानी झंडे का रंग दिया गया था और उस पर उर्दू में टैक्स्ट लिखा था। वहीं दूसरे पैकेट से निकले गुब्बारे का रंग सफेद था, जब उसे फुलाया तो उस पर पाकिस्तानी झंडा हरे रंगे का और 14 अगस्त का जश्न लिखा था। पाकिस्तानी गुब्बारे देख परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने मामले की जानकारी तुरंत पड़ोसियों को दी और पड़ोसियों ने स्थानीय पुलिस को। घटना की खबर इलाके में हवा की तरह फैल गई, जिससे लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। हिंदू संगठनों ने नारेबाजी करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ये सिर्फ बिस्किट का पैकेट या गुब्बारे नहीं हैं बल्कि, राष्ट्र विरोधी साजिश है। जिसे बच्चों की मासूमियत को निशाना बनाकर फैलाया जा रहा हैं!

देखिए वीडियो.





