पेलेस ऑन व्हील्स को मिला विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023

639
पेलेस ऑन व्हील्स को मिला विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023

पेलेस ऑन व्हील्स को मिला विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली।दुनिया भर के पर्यटकों में लोकप्रिय शाही रेल गाड़ी पेलेस ऑन व्हील्स को हाल ही विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023 मिला है। इस अवार्ड में जापान की सेवन स्टार्ट्स इन क्यूशु को पहला और भारत की गोल्डन चेरियन को नौवाँ और महाराजा एक्सप्रेस को बाहरवाँ स्थान मिला है।

पेलेस ऑन व्हील्स के प्रभारी निदेशक प्रदीप बोहरा ने बताया कि कोविड काल के बाद शाही रेल गाड़ी की लोकप्रियता का ग्राफ़ एक बार फिर से उछल कर शिखर की ओर बढ़ रहा है।

पेलेस ऑन व्हील्स को मिला विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023

बोहरा ने बताया कि पिछलें चार दशक से भारत की सांस्कृतिक राजदूत बनी हुई पेलेस ऑन व्हील्स को इस साल से ओपरेट एंड मेनेज (ओ&एम) आधार पर देश के एक प्रतिष्ठित ऑपरेटर संस्था को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शाही ट्रेन पहियों पर राजमहल में विश्वस्तरीय सुख सुविधाएं हैं।

WhatsApp Image 2023 11 06 at 9.01.26 PM 1

यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से सितम्बर से अप्रेल तक हर बुधवार को अपनी सात दिवसीय यात्रा पर निकलती है। इस यात्रा के दौरान ये राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर,चित्तौड़ गढ़, उदयपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए पुनः नई दिल्ली पहुँचती है।

पेलेस ऑन व्हील्स को मिला विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कोड़ेनास्ट रीडर्स चोईस अवार्ड-2023

इस लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन में भारतीय विशेष कर राजस्थानी व्यंजनों के साथ-साथ कोंटिनेंटल खानपान की व्यवस्था हैं। साथ ही जिम,योगा स्पा आदि की सुविधाएँ भी उपलब्ध है। इस ट्रेन की खूबी यह है कि इसमें पर्यटक एक बार चेक इन करता है तो उसे यात्रा की समाप्ति तक राजा-महाराजाओं जैसा आदर सम्मान मिलता है और उन्हें अपने लगेज को सातों दिन अन पेक करने,खाने-पीने लग्ज़री ढंग से रहने आदि की कोई चिन्ता नही रहती। इसके अलावा उन्हें सभी पर्यटन स्थलों पर घूमने फिरने,डेज़र्ट और जंगल सफारी और गाइड की सुविधा के साथ ही पाँच सितारा होटल्स में लंच डीनर तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाने की सुख-सुविधाएँ तथा लाईफ़ टाइम अविस्मरणीय अनुभव की अनुभूति भी मिलती है।