Pan Masala Advt Rejected : अनिल कपूर ने पान मसाले के विज्ञापन का 10 करोड़ का आफर ठुकराया!

इसे सामाजिक जिम्मेदारी माना, वे ट्रोल होना नहीं चाहते!

234

Pan Masala Advt Rejected : अनिल कपूर ने पान मसाले के विज्ञापन का 10 करोड़ का आफर ठुकराया!

Mumbai : इंडस्ट्री में 4 दशक पूरे करने वाले अनिल कपूर ने एक पान-मसाला विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया। इस विज्ञापन के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। क्योंकि, उन्हें लगा कि ऑडियंस के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी है। जबकि, फिल्म सेलिब्रिटी पिछले कई सालों से पान-मसाला गुटखे का विज्ञापन कर ट्रोल हो रहे हैं। अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कई कलाकार भी ट्रोल हुए।

रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर को पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। अनिल ने तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया। रिपोर्ट में अनिल के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि अनिल कपूर को एक प्रमुख पान मसाला कंपनी ने एक अट्रैक्टिव ऑफर दिया था।

सूत्र ने आगे कहा ‘लेकिन अनिल कपूर ने तुरंत मना कर दिया। उनका मानना है कि उनके फैंस और ऑडियंस के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी है और वे पैसों की परवाह किए बिना ऐसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करना चाहते जो संभावित रूप से लोगों की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं!’ पिछले कुछ सालों में कपूर उन ब्रैंड्स के बारे में सजग हो गए हैं, जिनके साथ वे जुड़ना चाहते हैं। अनिल कपूर ने हमेशा स्वस्थ रहने और हेल्दी खाने को बढ़ावा दिया है। वे अपनी वैल्यू को पैसों से ऊपर रखते हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट को सावधानी से चुनते हैं।