Panchayat And Local Bodies Elections: अब तक 1349 गैर लाइसेंसी हथियार जप्‍त

5 करोड़ 82 लाख मूल्‍य की मदिरा जप्‍त

548
नगरीय-पंचायत चुनावों में एक बार फिर पंद्रह साल बनाम पंद्रह माह ...

भोपाल : पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अभी तक प्रदेश में 1349 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्‍स) जप्‍त किये जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 101 लाइसेंसी हथियार जमा करवाये गए हैं।

प्रिवेन्टिव सेक्‍सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 73 हजार 714 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। अभी तक 20 हजार 984 गैर जमानती वारंट की तामीली (Execution) भी की गयी है।

5 करोड़ 82 लाख मूल्‍य की मदिरा जप्‍त

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 2 जुलाई 2022 तक पूरे प्रदेश में 51 हजार 366 बल्‍क लीटर मदिरा जप्‍त की गयी है।

जप्‍त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्‍य 5 करोड़ 82 लाख 80 हजार 209 रूपये है। सर्वाधिक 13 हजार 96 बल्‍क लीटर मदिरा धार में जप्‍त की गयी है।

सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि मतदान समाप्‍त होने के समय से 48 घण्‍टे पूर्व से शराब की दुकाने भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।