Panchayat Election : बीजेपी के नेताओं की खींचतान में कई नतीजे प्रभावित!

525

Panchayat Election : बीजेपी के नेताओं की खींचतान में कई नतीजे प्रभावित!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में शुक्रवार को हुए मतदान में इस बार चौंकाने वाले परिणाम सामने आए! लेकिन, विजयी प्रत्याशियों की अधिकृत जानकारी 14 जुलाई को ही प्रशासन द्वारा दी जाएगी। अधिकांश स्थानों पर मतदाताओं ने नए चेहरों को विजयी बनाया है।
इस चुनाव में सांसद छतरसिंह दरबार और पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल के बीच चलने वाली गुटबंदी साफ-साफ दिखाई दी। सांसद गुट ने जहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन मनावर में आयोजित किया, वहीं रंजना गुट ने सिंघाना में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया।
रंजना बघेल समर्थक प्रमुख प्रत्याशियों को जहां हार का मुंह देखने को मिला। वहीं सांसद दरबार की पत्नी हेमलता दरबार जनपद सदस्य का चुनाव जीत गई। वहीं बहू सविता बब्‍बू दरबार ने सरपंच का चुनाव जीता। रंजना समर्थक पूर्व जनपद अध्‍यक्ष योगेंद्रसिंह मुवेल की पत्‍नी विजया को नए और निर्दलीय प्रत्याशी रंजना वास्केल हम्‍मड ने भारी शिकस्त दी।
मनावर ब्लाक की 64 ग्राम पंचायतों में से आधे से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भाजपा समर्थक सरपंच विजयी बताए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस और निर्दलीय दर्जनभर से ज्यादा जीते। आदिवासी संगठन ‘जयस’ के समर्थन से भी कुछ प्रत्याशी सरपंच निर्वाचित होने के दावे कर रहे है। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 23 में भाजपा प्रत्‍याशी शक्ति चौहान व निर्दलीय प्रत्‍याशी कपिल सोलंकी के बीच दूसरे दिन तक जारी मतगणना में भी निर्णय नहीं हो पाया। जबकि, विजयी प्रत्‍याशियों की अधिकृत जानकारी 14 जुलाई को ही मिल पाएगी। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 26 में भाजपा के शिवराम गोपाल कन्नौज सब से ज्यादा मतों से विजयी होने के दावे किए जा रहे है।