Panchayat Elections: सामग्री वितरण के दौरान शराब पीकर आये दो कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

1289
Nurse Suspend

Panchayat Elections: सामग्री वितरण के दौरान शराब पीकर आये दो कर्मचारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित

बड़वानी- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में सामग्री वितरण के दौरान शराब पीकर आये दो कर्मचारियों पर गिरी कलेक्टर की गाज दोनों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बड़वानी- जिले के बड़वानी सहित पाटी विकास खण्ड में तृतीय चरण के मतदान होना है जिसको लेकर आज जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ठ विद्यालय में चुनाव सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

इसी दौरान चुनाव सामग्री लेने दो मतदान कर्मी ऐसे आए जो न सही चल पा रहे थे न सही बोल पा रहे थे।
उनकी इस हालत को देख एसडीएम घनश्याम धनगर ने उन्हें रोक कर उनसे चर्चा की तो दोनों नशे में धुत्त नजर आए जिनका तत्काल मेडिकल करवा कर कलेक्टर बड़वानी को जानकारी दी गई जिस पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दोनों को निलंबित कर दिया।
निलंबित कर्मचारियों में एक पीठासीन अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय निवाली के शिक्षक राकेश भालसे है तो दूसरा दोन्दवाड़ा के शिक्षक रामसिंग सोलंकी है।