Panchayat Elections In Jhabua: जिपं सदस्य के लिए आठ अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र

931
PANCHAYAT ELECTION-01

Panchayat Elections In Jhabua: जिपं सदस्य के लिए आठ अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन पत्र

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिपं सदस्य के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सहायक रिटर्निग अधिकारी सुमेर सिंह मुजाल्दा को नामांकन पत्र जमा करवाए।

Read More… Local Bodies Elections Announced In MP: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तिथियों की हुई घोषणा 

 

Panchayat Elections In Jhabua

आज कलेक्टर कार्यालय में जिला पंचायत वार्ड क्र 04 से अकमालसिंह बादर डामोर और दिनेश खुमानसिंह अमलियार, वार्ड 5 से रमिला कैलाश डामोर, वार्ड 08 से सोनल जसवंत भाबर और बसंती कन्ना वसुलिया, वार्ड 9 से निरमा बापू कटारा, वार्ड क्र 10 से अनिता रमसु पारगी और वार्ड क्र 11 से सुमित्रा राजु मेडा ने नामांकन पत्र जमा करवाए।
दो दिन में अलग अलग वार्डो से अभी तक 11 नामांकन पत्र जमा हो चुके है।