Panchayat Elections in MP may be postponed

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए पंचायत चुनाव टलने के दिए संकेत

680

भोपाल: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एमपी में चल रहे पंचायत चुनाव टलने के संकेत दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना की दहशत और आहट को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।

पिछली बार अन्य राज्यों में जब पंचायत चुनाव हुए थे उससे काफी नुकसान हुआ था। इसलिए मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना की दहशत को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए। चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है। लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है।