Panchayat Office Locked : रंगवासा पंचायत में 3 दिन से बेवजह ताले लगे, गांववाले परेशान!
जिला पंचायत CEO ने कहा कि मुझे भी पंचायत कार्यालय पर ताले लगे होने की सूचना मिली!
इंदौर से गोविंद राठौर की रिपोर्ट
Indore : रंगवासा पंचायत में पिछले तीन दिनों से पंचायत कार्यालय के ताले बंद हैं। इससे ग्रामवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत कार्यालय से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वालों, जलकर, संपत्ति जमा करने वालों और जरूरी कागजात लेने वालों को बेवजह मुश्किल उठाना पड़ी।सरकारी छुट्टी नहीं होते हुए भी इस पंचायत ने छुट्टी मना ली।
अब दीवाली और उसके अगले दिन छुट्टी की वजह से पंचायत का दफ्तर नहीं खुलेगा।
ग्रामवासियों का कहना है कि जब उन्होंने पंचायत सचिव रमेश भांवर से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने बताया कि वे टैक्स जमा करने इंदौर गए हैं। जबकि, पंचायत के सरपंच और अन्य कर्मचारी भी मौजूद नहीं हैं, इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का कामकाज ठप होने के कारण उनकी समस्याएं और बढ़ गई हैं। उन्हें हर दिन पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन समाधान के बिना वापस लौटना पड़ता है।
Also Read: DG Suspended: CM डॉ यादव के निर्देश पर बिजली विभाग के महाप्रबंधक चंद्रकांत पवार सस्पेंड, आदेश जारी
इसे लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि पंचायत कार्यालय को जल्द से जल्द खोला जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस बारे में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे भी सूचना मिली है कि पंचायत में ताले लगे हुए हैं। मैंने सीओ मैडम से कहा है कि इस मामले की जांच करें और जानकारी दें। रंगवासा पंचायत के सरपंच पति प्रवीण चौहान ने भी आश्वस्त किया कि वे इस मामले को जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में लाएंगे, ताकि ग्रामवासियों की परेशानियों का समाधान किया जा सके।
ग्राम पंचायत की यह स्थिति न केवल स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। बल्कि, यह ग्रामीणों के अधिकारों का भी उल्लंघन है। नागरिकों ने सभी संबंधित विभागों से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उन्हें अपनी आवश्यक सेवाएं प्राप्त हो सकें और उनकी परेशानियाँ खत्म हो सकें।