

पंचायत पदाधिकारी चाहते है वेतन-भत्ते बढ़े, सरपंचों को मिले एक करोड़ तक के काम के अधिकार
भोपाल. प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधि चाहते है कि उनके वेतन-भत्तों में वृद्धि की जाए और सरपंचों को जो अभी तक केवल पच्चीस लाख रुपए तक के काम कराने के अधिकार है उन्हें बढ़ाकर एक करोड़ किया जाए।
जनपद सदस्य संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी और उपाध्यक्ष मृगेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम सभी प्रदेश के सभी जिलों में जनपद सदस्य पंचायती राज का उत्सव त्यौहार मनाने जा रहे है। इस संबंध में पूरे प्रदेश का सम्मेलन रीवा जिले में किया जाएगा।
इस सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित कुछ अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर जनपद सदस्य अपनी समस्याओं को दूर करने और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने इनको अपने सुझाव भी देंगे। पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मार्गदर्शन भी लेंगे।
उपाध्यक्ष का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन-भत्ते तीन साल से नहीं बढ़े है। हम चाहते है कि इसमें इजाफा किया जाए और हमारे अधिकारों में वृद्धि की जाए अभी सरपंचों को केवल पच्चीस लाख रुपए तक के काम कराने के अधिकार है इसके उपर के काम आरईएस के जरिए होते है। हम चाहते है कि एक करोड़ तक के काम कराने के अधिकार सरपंचों को पंचायतों को प्रदान किए जाए।