पंचायत सचिव नरेन्द्र पण्डया निलंबित

919

पंचायत सचिव नरेन्द्र पण्डया निलंबित

रतलाम: सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्राम पंचायत नौगावांकला के सचिव नरेन्द्र पण्डया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सचिव को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने,लापरवाही एव उदासीनता बरतने,कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने,अपूर्ण निर्माण कार्य तथा आनलाईन प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने के कारण निलंबित किया गया है।