रतलाम में पंचकल्याणक महोत्सव का होगा भव्य शुभारम्भ, निकलेगी श्री जिनेन्द्र एवं जिनवाणी शोभा-यात्रा, होगा ध्वजारोहण!

गोदभराई एवं मेहंदी का हुआ आयोजन!

94

रतलाम में पंचकल्याणक महोत्सव का होगा भव्य शुभारम्भ, निकलेगी श्री जिनेन्द्र एवं जिनवाणी शोभा-यात्रा, होगा ध्वजारोहण!

Ratlam : श्री आदिनाथ कुंदकुंदकहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति, तत्व लहर महिला-मंडल एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 10 जनवरी को पौष शुक्ल बारस अजीतनाथ भगवान के ज्ञानकल्याणक महोत्सव के शुभ दिन स्वर्ण नगरी रतलाम में श्री 1008 नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या एवं मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने बताया कि मंगल-महोत्सव का शुभारंभ प्रातः मंगलाचरण पूर्वक प्रभात-गीत से होगा! तत्पश्चात 6.30 बजे शांति-जाप शहर के सागोद रोड स्थित ऋषभ-धाम शोरीपुर नगरी में 7 बजे से श्री जिनेन्द्र पूजन, नवकार भवन में 7.45 बजे से मंगल-कलश एवं नांदी-कलश विधि माता पिता के घर राम मोहल्ला से प्रातः 8.30 बजे से शौभायात्रा नवकार भवन से शोरीपुर नगरी ऋषभ धाम तक, 10.30 बजे से विविध उद्घाटन कार्यक्रम स्थल पर 11.30 से इंद्रप्रतिष्ठा, दोपहर 1.30 बजे से शास्त्र प्रवचन, 2.15 से यागमंडल विधान, संध्या 6 बजे से बाल कक्षा एवं श्री जिनेन्द्र भक्ति, रात्रि 7 बजे से गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचन, 7.30 से शास्त्र प्रवचन एवं 8.15 बजे से इंद्र सभा, राज सभा, सोलह स्वप्नों का प्रदर्शन, नृत्यगान के साथ छप्पन कुमारिकाओं द्वारा माता की सेवा का कार्यक्रम होगा।

*माता की गोद भराई एवं मेंहदी का हुआ आयोजन!*

इस अवसर पर शहर के सभी मंदिरों के महिला मंडलों ने अपनी विशेष प्रस्तुत दी। जिसमें तत्व लहर महिला मंडल, सकल दिगंबर महिला मंडल, विद्या सिंधु महिला मंडल, सम्यक तरंग महिला मंडल के सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी परिस्थितियों से समा बांध दिया। तत्व लहर महिला मंडल की आभा अजमेरा, दीपा जैन, मेघना बड़जात्या, ललिता पाटौदी, प्रीति गोधा एवं श्वेता पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील सकल जैन समाज सहित धर्म प्रेमी बंधुओं से महोत्सव समिति अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, जिनेन्द्र जैन, सुशील अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, विजय बड़जात्या, मुकेश मोठीया, कमल पाटनी, संजय गोधा, प्रमोद पाटनी, गौरव अजमेरा सहित महोत्सव समिति ने सकल जैन समाज सहित धर्मप्रेमी बंधुओं से सम्मिलित होकर धर्म-लाभ लेने की अपील की!