Pandit Pradeep Mishra: उज्जैन की कथा में भक्तों का सैलाब उमड़ा, पंडाल पड़ा छोटा

उज्जैन पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त की

775

Pandit Pradeep Mishra: उज्जैन की कथा में भक्तों का सैलाब उमड़ा, पंडाल पड़ा छोटा

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में बड़नगर रोड पर सात दिवसीय शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोरवाले द्वारा आयोजित की जा रही है। दूर दूर से आए देशभर के भक्तों से 3 दिन पहले ही पंडाल भर चुका था।
श्री विठ्लेश समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा श्रद्धालुओं के खाने नाश्ता चाय की व्यवस्था की गई तथा इस आयोजन में कई स्वयंसेवकों ने अपने योगदान दिया व आगे भी जारी है। श्रद्धालुओं के संख्या को देखते हुए और पंडाल लगाया जा रहे हैं तथा उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है।

WhatsApp Image 2023 04 05 at 2.26.57 PM

उज्जैन के सभी प्रवेश सड़कों पर भारी वाहनों की भीड़ हैं। इसी तारतम्य में सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने कथा में आने वाले वाहनों हेतु व्यवस्था निर्देश दिए।उक्त व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में व्यवस्था जारी की गई है।

नो व्हीकल जोन मार्ग शंकराचार्य चौराहे से मुल्लापुरा चौराहे तक रहेगा। इस व्यवस्था हेतु 05 पॉइंट शंकराचार्य मुल्लापुरा, सदावल मार्ग, सदावल टी तथा ग्राम भेरू खेड़ा टर्निंग से वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। शहर के सभी मार्गों पर आवागमन सुचारू रूप से जारी रहेगा परंतु नो व्हीकल जोन में अति आवश्यक वाहन जैसे एंबुलेंस तथा स्कूल के वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी एवं शहर के यातायात में कोई डायवर्जन नहीं किया जा रहा है सभी जगह का यातायात सामान्य रूप से चलाया जा रहा है एवं लगातार चलाया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 04 05 at 2.26.58 PM

नो व्हीकल झोन

1️⃣ शंकराचार्य चौराहा से मुल्लापुरा तिराहे तक।
2️⃣सदावल गांव से हनुमानगढ़ी तक।
3️⃣ सदावल टी जय बाबा अरु सरू मंदिर से मुल्लापुरा तिराहे तक।
4️⃣ भैरूपुरा टर्निंग से पंडाल तक।
5️⃣ मुल्लापुरा चौराहा से शंकराचार्य चौराहे तक।
समस्त वाहन उपरोक्त मार्गों पर प्रतिबंधित रहेगे।

उज्जैन पुलिस की अपील

उज्जैन पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दिनांक 04.04.2023 से 10.04.2023 तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा शिव महापुराण कथा होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे तथा यातायात पुलिस उज्जैन का सहयोग करें, उज्जैन पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।