Panna: पन्ना में तमाम प्रयासों के बावजूद भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला एक बार फिर पन्ना जिले की शाहनगर तहसील में पदस्थ मनोज शुक्ला पटवारी जो खमतरा हल्का के पटवारी है उन्होंने आवेदक श्री लड्डू सिंह से ₹4000 की राशि जमीन के सीमांकन के लिए मांगी थी। 3000 की राशि सीमांकन करने से पहले और ₹1000 की राशि सीमांकन करने के बाद दी जानी थी जिससे प्रताड़ित होकर आवेदक ने सागर लोकायुक्त में 2 दिन पहले शिकायत की गई।
शिकायत को परखा गया और ट्रिपिंग की कार्यवाही की गई जिस पर से आवेदक की शिकायत सही पाते हुए आज सागर लोकायुक्त ने शाहनगर तहसील में पटवारी मनोज शुक्ला को ₹3000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वही पटवारी को भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
देखिए वीडियो: अभिषेक बर्मन निरीक्षक सागर लोकायुक्त टीम
हालांकि यह कोई पन्ना जिले में पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी कई अधिकारी कर्मचारी और बाबू रिश्वत का के चलते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन इन सबके बाद भी रिश्वत का खेल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।