Panna Tiger Reserve: पन्ना में पर्यटकों को डर और रोमांचित करने वाला नजारा, जिप्सी की ओर आने लगा बाघ तो पीछे की तरफ़ हटे पर्यटक

422

Panna Tiger Reserve: पन्ना में पर्यटकों को डर और रोमांचित करने वाला नजारा, जिप्सी की ओर आने लगा बाघ तो पीछे की तरफ़ हटे पर्यटक

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों से गुलज़ार है। पन्ना टाइगर रिज़र्व गेट का 1 अक्टूबर से शुभारंभ होगा। बारिश के दिनों में पन्ना टाइगर रिज़र्व पर्यटकों के लिये बंद रहता है, पर बफ़र क्षेत्र में मानसून सीजन में भी पर्यटक आते रहते है, और बफ़र क्षेत्र में भी बाघों के दीदार और अठखेलियाँ पर्यटकों को देखने मिल जाती है।

बता दें कि आज बफर क्षेत्र में सफ़ारी के दौरान पर्यटकों को डर और रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिला। कानपुर से आये पर्यटकों ने अकोला बफ़र में सफ़र का आनंद लिया और बाघ पी-223 के दीदार हुए। इस रोमांचक नज़ारे को पर्यटकों ने केमरे मैं क़ैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं पर्यटक जब बाघ की वीडियो बना रहे थे, इसी दौरान अचानक बाघ पर्यटकों से भरी खुली जिप्सी की ओर आने लगा, जिससे वाहन में सवार पर्यटक भी चकित रह गये। वहीं तत्परता से वाहन चालक ने आनन फ़ानन में बैक गियर में लेकर पीछे की ओर जिप्सी भगाई।