
Panna Tiger Reserve: जंगल में 5 टाइगरों का रास्ता रोक कर खड़े हो गए जिप्सी चालक और पर्यटक,खतरे में थी सबकी जान!
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। यहां पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर पर्यटकों को भ्रमण कराने खुली जिप्सी में लेकर जाते हैं।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में जंगल से निकल कर एक साथ 5 टाइगरों का झुंड निकला तभी जिप्सी में भ्रमण कर रहे पर्यटको ने उत्साह से देखा तभी एक के पीछे एक करके दर्जनों पर्यटकों की जिप्सियो की लाईन लग गई। उसी बीच टाइगर जिप्सी गाड़ी के बाजू से निकले तो ‘सेल्फी’ लेने लगे।

*●खतरे में थी सबकी जान..*
पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान टाइगर फैमिली के एक साथ 5 बाघों का जिप्सी से रास्ता रोकने और पर्यटक वाहनों को बाघों के काफी पास ले जाने और सैलानियों की जान को खतरे में डालने का मामला सामने आया है।
यह मामला पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट के अंदर का है। पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वाइल्ड लाइफ सफारी के दौरान पर्यटकों के वाहन एक साथ घूम रहे 5 बाघों के बेहद नजदीक पहुंच गए थे। इतना ही नहीं बाघ सड़क क्रॉस करने के लिए कुछ देर परेशान दिखे, जिसके बाद पांचों टाइगर पर्यटकों की जिप्सी के बाजू से होते हुए पीछे की ओर गए और वहां से सड़क पार कर घास के मैदान में चले गए। यह बेहद खतरनाक, दहशत भरा सीन था।
बता दें कि टाइगर सफारी के लिए किसी भी टाइगर रिजर्व में NTCA और वन्य प्राणी संरक्षण व सुरक्षा की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसमें किसी भी वन्य प्राणी से तय दूरी बनाए रखने के निर्देश हैं।





