Panna Tiger Reserve Video Viral: टाइग्रेस और उसके चार नन्हें शावक कर रहे अठखेलियां

पर्यटकों ने काफी पास से बनाया वीडियो

880

Panna Tiger Reserve Video Viral: टाइग्रेस और उसके चार नन्हें शावक कर रहे अठखेलियां

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व हमेशा टाइगरों को लेकर विवादों और बदनामी में रहा है पर एक टूरिस्टो द्वारा बनाया गया खूबसूरत वीडियो जंगल से निकलकर सामने आया है।
उसमें एक सुखद तस्वीर है जिसमें एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों की मध्य देखी गई है। जूड़ी नाला और पुलिया के पास दोनों ओर पर्यटको की जिप्सी है और बीच में टाइग्रेस और उसके चार नन्हें शावक अठखेलियां कर रहे हैं।

इसका वीडियो पर्यटक ने बनाया और खूब वायरल हो रहा है। वाइल्डलाइफ प्रेमी ही नहीं हर कोई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहा है। इस वायरल वीडियो की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया। आखिर 4 साल बाद 4 शावक अपनी मां के साथ किस तरह स्वच्छंद विचरण कर रहे हो।

WhatsApp Image 2023 02 11 at 8.00.46 AM 2

बता दें कि 2009 में पन्ना बाघ विहीन हो गया था। बाहर से लाकर यहां टाइगर बसाए गए हैं जिसकी संख्या बढ़ी है। दूसरी ओर बीते 2 माह में तीन टाईगर का शिकार भी हुआ है।