Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में ‘आयडलिक कॉलेज’ पर 5 लाख जुर्माना, 3 साल परीक्षा केंद्र भी नहीं!

ये उसी अक्षय बम का कॉलेज है जो लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ने को लेकर चर्चित हुए!

460

Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में ‘आयडलिक कॉलेज’ पर 5 लाख जुर्माना, 3 साल परीक्षा केंद्र भी नहीं!

Indore : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर के पेपर लीक मामले में विश्वविद्यालय कार्यपरिषद ने दो प्राइवेट कॉलेजों पर कार्रवाई की। कार्यपरिषद ने अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज पर 5 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके अलावा अब इस कॉलेज को यहां 3 साल तक परीक्षा सेंटर नहीं बनाने का भी फैसला किया गया। आयडलिक कॉलेज के साथ संघवी कॉलेज में भी गड़बड़ी मिलने पर इसे भी परीक्षा सेंटर नहीं बनाने का फैसला लिया। उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े भी कार्यपरिषद की बैठक में पहली बार शामिल होने इंदौर आए थे।

IMG 20240612 WA0056
घटना के मुताबिक,  25 और 28 मई को होने वाले एमबीए के दोनों पेपर एक दिन पहले लीक हो गए थे। इस मामले की जांच में अक्षय बम के आयडलिक कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक का हाथ होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने पिछले शुक्रवार को आयडलिक कॉलेज के ऑपरेटर दीपक पिता सुरेश सोलंकी रंगवासा रोड को गिरफ्तार किया। कॉलेज के डायरेक्टर अक्षय बम वही नेता हैं, जो लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

कार्यपरिषद बैठक के बाद सदस्यों ने जानकारी दी कि अक्षय बम के कॉलेज की संबद्धता और मान्यता रद्द करने की मांग उठी थी। अब संबंधित कॉलेज कैम्पस की जांच के बाद इस पर अलग से फैसला लिया जाएगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन एक कमेटी गठित करेगा जो कॉलेज जाकर जांच करेगा। देखेगा कि कॉलेज में नियमानुसार स्थिति है या नहीं! उसके बाद संबद्धता को लेकर फैसला होगा।

IMG 20240612 WA0058

लेकिन, इस कॉलेज को 3 साल के लिए अब परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा, यह फैसला कार्यपरिषद ने ले लिया है। कमेटी ने पाया है कि कॉलेज के स्तर पर लापरवाही हुई है। कॉलेज प्रिंसिपल भी इस संबंध में लिखित में जवाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को दे चुकी है।

कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पेपर लीक किए
यूनिवर्सिटी से पेपर लीक की शिकातय आने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पिछले शुक्रवार को आयडलिक कॉलेज (डायरेक्टर अक्षय बम) के ऑपरेटर दीपक सोलंकी रंगवासा रोड को पकड़ा। उसी ने प्रिंसिपल रूम से पेपर के बंडल की सील को लोहे की स्कैल से तोड़कर पेपर निकाले और फोटो खींचकर छात्र को दो हजार में बेचा। फिर छात्र ने अपने साथी को भेजा तो ये वायरल हो गया। पुलिस ने इन दोनों छात्रों को भी गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट में संघवी कॉलेज का भी जिक्र
जांच कमेटी की चार पेज की रिपोर्ट में आयडलिक के अलावा संघवी कॉलेज की लापरवाही भी सामने आई है। पेपर आउट होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी कॉलेजों से पुराने पेपर के बंडल वापस मंगवाए थे। जिसमें संघवी कॉलेज से जब पुराने पेपर के बंडल मंगाए गए, तो उसमें छेड़छाड़ मिली थी। इसका खुलासा भी जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुआ है। इसके चलते इस कॉलेज को भी अगले तीन साल तक एग्जाम सेंटर नहीं बनाने का निर्णय लिया गया।