Paper Leak Incident : 10वीं के पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, 3 को पकड़कर जेल भेजा!

घटना में स्कूल के शिक्षक और स्टाफ ही आरोपी पाया गया!

1414

Paper Leak Incident : 10वीं के पेपर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, 3 को पकड़कर जेल भेजा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : धार जिले के नालछा के कन्या हाईस्कूल में 10वीं का एक पेपर का फोटो स्कैन कर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट करने पर आज पुलिस व प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया। वही दो और आरोपियों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है। 17 मार्च को 10वीं बोर्ड के अंग्रेजी विषय के पेपर के बंटने के बाद मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया गया। इसी को लेकर जिला अधिकारी नालछा पहुंचे।

पुलिस ने अतिथि शिक्षक सुमित यादव जो कि मुख्य आरोपी है एवं मुकेश नायक जो वहां पर लिपिक के पद पर पदस्थ है उन्हें पकड़ लिया। दशरथ सोलंकी, बाबूलाल पटेल, मयंक इंदुलकर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करवाया गया।

जांच के बाद कार्रवाई, आगे के लिए हिदायत
कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने कहा कि इनके विरुद्ध दंडात्मक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले के नालछा में 17 मार्च को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। उसके तहत अंग्रेजी की परीक्षा की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा थी। सुबह 8:30 बजे एक पेपर माध्यमिक शिक्षा मंडल व अन्य सोशल मीडिया के स्रोतों से प्राप्त हुआ। उसमें जो सीरियल नंबर था उसके आधार पर हमारी रेपिड टीम ने नालछा जाकर ट्रेस किया तो तो सोशल मीडिया पर जो प्रश्न पत्र भेजा जा रहा था उसका मिलान इस केंद्र के पेपर से हुआ। उसके तहत फ्लाइंग स्कॉट ने सघन जांच की। इससे सुनिश्चित हुआ कि जो पेपर सोशल मीडिया पोस्ट किया गया वो इसी केंद्र से किया गया था। जिस समय तक इसकी स्कैनिंग का मैसेज है उस समय तक बच्चे अपने कक्ष में बैठ चुके थे। परीक्षा के लिए अपनी पूरी तैयारी कर चुके थे। परीक्षा स्टार्ट हो चुकी थी, इसलिए परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। सभी छात्रों ने अपनी परीक्षाएं दी। हमने अपनी सेपरेट जांच करके जो तथ्य हमारे सामने आए उसके आधार पर FIR नालछा थाने दर्ज करवाई है। मुख्य आरोपी सुमित यादव अतिथि शिक्षक है, जिनके माध्यम से तथाकथित स्कैनिंग का कार्य किया गया। हमें जिन पर संदेह है उनको भी इसमें आरोपी बनाया गया है। मुकेश नायक जो वहां पर लिपिक के पद पर पदस्थ है। दशरथ सोलंकी, बाबूलाल पटेल यह दोनों शिक्षक हैं। मयंक इंदुलकर वहां फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा हमें केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर भी हमें संदेह है। उन्हें भी संदेह के घेरे में लिया गया है। इसलिए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में सभी शासकीय सेवक जो इसमें लिप्त है पाए गए, उनको तत्काल रुप से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी का प्रस्ताव जो जिला स्तर का है, वो यहां से और शासन स्तर का है वह शासन के स्तर से किया जा रहा है।

इस मामले में आगे कार्यवाही करते हुए हमने मुख्य आरोपी सुमित यादव मुकेश नायक और मयंक इंदुलकर को जेल भेज दिया। दोनों केंद्राध्यक्ष के विरुद्ध भी हम कार्रवाई कर रहे हैं।

सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि सुबह परीक्षा पत्र परीक्षा प्रारंभ होने तक उसे ट्रेस करें, ताकि इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। इसमें जो संलिप्तता निकलकर आई है ऐसे शिक्षकों की भी निकलकर आई जिनकी पदस्थापना वहां नहीं थी। क्योंकि, अभी एक ही दिन हुआ है इसलिए जितने भी तथ्य इसमें सामने आएंगे उसके तहत हम कार्रवाई कर रहे हैं। अन्य पूछताछ पुलिस कर रही है।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नालछा थाना के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें 420 आईटी एक्ट के तहत और परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसमें जो हुआ उसे जांच के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी तक इस पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी सुमित यादव, मुकेश नायक और अन्य लोग हैं जो कि करीब 5 लोग हैं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक जो सूचना है उसमें सुमित यादव अतिथि शिक्षक है। इसके साथ जो और कुछ साथी हैं उनकी प्रोफाइल को भी खंगाला जा रहा है और पुलिस लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है।