Pappu Yadav Accident: बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव हादसे का शिकार, चोट लगी!

घटना में पप्पू यादव के साथ चल रहीं लगभग तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं!

519

Pappu Yadav Accident: बिहार के चर्चित नेता पप्पू यादव हादसे का शिकार, चोट लगी!

Baksar (Bihar) : चर्चित नेता पप्पू यादव सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गए। इस घटना में पप्पू यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव के पास की है। दुर्घटना का कारण काफिले की तीन गाड़ियों का आपस में टकरा जाना था। सड़क दुर्घटना में पप्पू यादव समेत ‘जाप’ पार्टी के बक्सर जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वाहन चालक सुधीर कुमार के अलावा 11 लोग घायल हो गए।

पप्पू यादव छपरा से लौट रहे थे। छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में हुए कांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए थे। लौटने के दौरान रास्ते में यह घटना हो गई। पप्पू यादव बक्सर जिले के चक्की प्रखंड के जाप के पूर्व जिला अध्यक्ष परमा यादव के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही भोजपुर की सीमा से बक्सर की सीमा में उनका काफिला घुसा तभी पुरवा गांव के पास यह घटना हो गई।

पप्पू यादव को चोट लगी 

इस सड़क हादसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को भी हल्की चोट आई है। घटना में पप्पू यादव के साथ चल रहीं लगभग तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद सड़क पर घायलों की चीख पुकार मच गई। सभी को भोजपुर जिले के शाहपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना के वक्त, ब्रह्मपुर थाना और शाहपुर थाना की 112 नंबर वाहन पहुंची। एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना ओवरटेक कर रहे एक ट्रक के कारण हुई है।

इस पूरे मामले को लेकर पप्पू यादव ने बताया कि वह शुक्रगुजार हैं भगवान के कि सब लोग सुरक्षित हैं। ट्रक के ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई। पप्पू यादव का कहना है कि इस दुर्घटना में करीब 11 लोग घायल हुए। इसमें उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और दिनेश के अलावा कुछ लोगों के हाथ टूट गए। किसी के शरीर में चोट है तो किसी के सीने में चोट आई है। दो सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ एस्कॉर्ट के ड्राइवर को काफी चोट आई।