पेरिस ओलंपिक 2024: Bronze in Hockey आने पर CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान, पंजाब के प्लेयर्स को मिलेंगे 1-1 करोड़ रुपये
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है. इसके अलावा देश ने ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल भी जीता है.
पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 52 साल बाद एक इतिहास रच दिया है. पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि पदक विजेता टीम के पंजाब के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.
सीएम मान ने किया इनाम का ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमारी खेल नीति के अनुसार हम पंजाब के प्रत्येक कांस्य पदक खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये देंगे… चक दे इंडिया…’ भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार का मेडल उसी टीम को हराकर जीता जिसे 44 साल पहले हराकर अपना आखिरी गोल्ड जीता था.
As per our sports policy we will give ₹1 crore for each bronze medal players of Punjab..चक दे इंडिया..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) August 8, 2024
साथ ही हॉकी इंडिया ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों में से प्रत्येक के लिए 15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 7.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है.
44 साल बाद स्पेन को हराकर जीता मेडल
मॉस्को ओलंपिक्स 1980 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन की टीम को 4-3 से हराकर ओलंपिक में अपना आठवां और आखिरी गोल्ड मेडल जीता था. ओलंपिक्स में भारत बनाम स्पेन के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने अब तक स्पेन के खिलाफ 7 मुकाबले जीते हैं, दो में हार हुई है और एक मैच ड्रॉ रहा है.
पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को मिले 4 मेडल
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक (8 अगस्त) 4 मेडल जीते हैं. यह चारों ब्रॉन्ज हैं. पिछले तीनों ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में मिले हैं. सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया.