Parking on Road : खजूरी बाजार में सड़कों पर पार्किंग, फुटपाथ पर वाहन

बड़े गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक 18 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण!

264

Parking on Road : खजूरी बाजार में सड़कों पर पार्किंग, फुटपाथ पर वाहन

Indore : नगर निगम ने एमजी रोड के बड़े गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक के हिस्से को चौड़ा किया है। इसके दोनों ओर फुटपाथ भी बनवाए गए हैं। यहां पैवर्स लगवाए गए, लेकिन, नगर निगम द्वारा रोड चौड़ी करने का राहगीरों और वाहन चालकों को कोई फायदा नहीं हो रहा। यहां बनाए गए फुटपाथ पर यहां के दुकानदारों के यहां आने वाले ग्राहकों और अन्य लोगों ने वाहन पार्किंग बना दिया है। यहां दिनभर वाहन खड़े रहते हैं।

नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड के बड़े गणपति चौराहे से कृष्णपुरा छत्री तक के हिस्से पर 18 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण करवाया। पैदल चलने वाले राहगीरों किसी प्रकार से वाहनों से परेशानी न हो इसलिए पेवर्स लगाए गए। हालांकि, निर्माण कार्य वर्तमान में भी जारी है, लेकिन रोड के खजूरी बाजार वाले हिस्से में कार्य लगभग हो चुका है। यहां रोड के दोनों ओर फुटपाथ भी बनवा दिए गए हैं।

इन फुटपाथ पर राहगीरों को चलने में सुविधा हो इसलिए सीमेंटेड पैवर्स भी लगवाए गए हैं, लेकिन लोगों ने इन फुटपाथ को वाहन पार्किंग स्टैंड में तब्दील कर दिया है। इन फुटपाथ पर दिनभर लोग अपने टू-व्हीलर और अन्य वाहन खड़े करते हैं। दुकानदारों का भी इन वाहनों को हटवाने पर कोई ध्यान ही नहीं है। कारोबारी अपने कारोबार से मतलब रखते हैं, उन्हें राहगीरों की परेशानी से कोई मतलब नहीं है।

दिन में कई बार जाम
खजूरी बाजार शहर के मध्य एक सघन कारोबार वाला स्थान है। यहां इंदौर के लोग ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी लोग सामान खरीदने आते हैं। आस-पास वाले लोग तो आने-जाने के लिए बाइक या अन्य छोटे वाहनों का ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहनों को वे लोग खजूरी बाजार के फुटपाथ पर ही पार्क कर देते हैं और अपना सामान लेकर पुन: लौट जाते हैं। हालांकि, जितनी देर उन्हें सामान लेने में लगती है उतनी देर तक उनका वाहन सड़क किनारे फुटपाथ पर ही खड़ा रहता है। ऐसे में एक बाद दूसरा और फिर तीसरा ऐसे ही वाहनों की कतार लगती जाती है और पार्किंग सड़क किनारे तक आ जाती है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ता है।