Parmar Couple Suicide Case: 5 सदस्यीय SIT की जांच शुरू, संदिग्ध व्यापारी से पूछताछ, ED के अधिकारियों को भी हो सकता है नोटिस जारी 

84

Parmar Couple Suicide Case: 5 सदस्यीय SIT की जांच शुरू, संदिग्ध व्यापारी से पूछताछ, ED के अधिकारियों को भी हो सकता है नोटिस जारी 

 

सीहोर। सीहोर जिले के थाना आष्टा में मनोज परमार एवं उसकी पत्नी नेहा परमार की आत्महत्या के चर्चित प्रकरण में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें पति-पत्नी की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं अभी फोरेंसिक विभाग से रिपोर्ट नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद SIT ने जांच शुरू कर दी है।

पांच सदस्यीय टीम कर रही जांच

मामले की जांच के लिए लिए एसपी दीपक कुमार शुक्ला द्वारा एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव, एक एसआई सहित अन्य सहयोगी का पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया हैं, जो उक्त घटना से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि परिजनों के बयान लिए जाने है, लेकिन अभी वह शोक कार्यक्रम में है, जैसे ही वह उससे फ्री होंगे, पुलिस उनके बयान लेगी। इसके अलावा घटना स्थल से दो पत्र मिले थे। एक टाइप्ड व एक हस्तलिखित पत्र है। इन दोनो की भी जांच कराई जाएगी। साथ ही जो हस्त लिखित पत्र है, उसमें एक व्यापारी का नाम है। इस घटना में व्यापारी आष्टा का नाम सामने आया है। आष्टा थाना पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में उसने क्या बताया उसका जिक्र सामने नहीं आया है। इधर मृतक पति, पत्नी की पीएम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें फंदे पर लटकने से मौत होना सामने आया है।

पुलिस अब इसके आधार पर आगे की जांच करेगी। हालांकि अभी तक इस मामले में परिजन के बयान नहीं लिए गए हैं। इसके अलावा टाइप पत्र में ED पर आरोप लगाए हैं, जिसको पुलिस नोटिस जारी कर सकती है। इसके अलावा मनोज परमार का पुराना रिकॉर्ड भी जांच का विषय रहेगा।

इस मामले में टीआई आष्टा रविन्द्र यादव का कहना है कि मृतक पति, पत्नी की पीएम रिपोर्ट आ गई है। अभी परिजन के बयान नहीं लिए गए हैं। जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई है।