

Passenger Died in Flight : दिल्ली-लखनऊ फ्लाइट में पैसेंजर की मौत, लैंडिंग के बाद जब सीट से नहीं उठा, तब पता चला!
मौत का कारण अस्पष्ट, परिवार से संपर्क कर यात्री की मेडिकल हिस्ट्री का पता किया जा रहा!
Lucknow : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI2845 में एक यात्री मृत पाया गया। यह फ्लाइट शुक्रवार सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी। मृतक की पहचान आसिफउल्ला अंसारी के रूप में हुई। पैसेंजर की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
फ्लाइट के लखनऊ पहुंचने के बाद क्रू मेंबर्स यात्रियों को सीट बेल्ट खोलने और उतरने के लिए निर्देश दे रहे थे, इसी दौरान आसिफउल्ला अंसारी को सीट पर देखा तो उनसे उतरने के लिए कहा गया तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। जब क्रू मेंबर्स ने उन्हें हिलाकर देखा, तब भी कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया।
Also Read: Arson in Shops : बदला लेने के लिए दुकानों में आग लगाने वाले ने पहले परिवार के लिए सलवार सूट चुराए!
आसिफउल्ला अंसारी फ्लाइट के लैंड करने के बाद भी सीट पर ही बैठे रहे थे। उन्होंने अपनी सीट बेल्ट तक नहीं खोली। इससे संदेह गहरा गया कि उनकी मौत सफर के दौरान ही हो चुकी थी। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।
फ्लाइट में यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यात्री की तबीयत पहले से खराब थी या फिर यात्रा के दौरान किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या हुई। पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है, ताकि उनकी मेडिकल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा सके।